चीन में एक महिला ने एप्‍पल का फोन मंगाया और उसके घर पर नाशपाती वाला फोन आ गया। महिला का कहना है उसने घर पर जैसे ही बॉक्‍स खोला उसके अंदर एप्‍पल नहीं नाशपाती लोगो वाला स्‍मार्टफोन मिला। पढ़ें पूरी खबर...

बुक कराया था आईफोन 6एस
चीन के वुक्सी शहर में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। यहां रहने वाली एक महिला मिस झाऊ ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए एप्पल का नया आईफोन 6एस बुक कराया था। इसके लिए उसने 35,000 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया था। बुकिंग के दो दिन बाद ही जब घर पर फोन डिलीवर हुआ तो मिस झाऊ को काफी खुशी हुई, उन्होंने जैसे ही बॉक्स खोला अंदर रखे फोन को देखकर शॉक्ड रह गईं। क्योंकि यह फोन एप्पल का नहीं बल्िक नाशपाती का था। जी हां फोन में एप्पल लोगो की जगह पियर का लोगो लगा हुआ था।

सेलर का नहीं चल पाया पता
अपने साथ हुए इस धोखे के चलते मिस झाऊ काफी आहत हो गईं। उन्होंने सोशल साइट्स पर इस फोन की इमेज पोस्ट कर दी और नीचे यह भी लिखा कि एप्पल के नाम पर सेलर नाशपाती का फोन डिलीवर कर रहे हैं। खैर झाऊ के पैसे तो चले गए लेकिन सेलर का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। मिस झाऊ ने जब सेलर के मोबाइल नंबर पर पैसे रिटर्न करने की बात कही तो उनका नंबर ब्लॉक में डाल दिया गया। रिपोर्ट की मानें तो वुक्सी शहर में ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari