काफी समय से खामोश रहा क्रिस गेल का बल्‍ला राजकोट में खूब गरजा। क्रिस गेल ने लंबे अर्से बाद तूफानी पारी खेलकर होम टीम गुजरात लायंस को पटखनी दी। टीम की हार के बावजूद दर्शकों ने क्रिस गेल की तूफानी बल्‍लेबाजी का जमकर लुत्‍फ उठाया। इस बात से खुश होकर गेल ने फैंस के लिये एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्र्राम पर किया अपलोड किया है।


माला पहनकर खुश हुये गेल ने खेल डाली तूफानी पारी


राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जिसने भी क्रिस गेल की तूफानी पारी को देखा वो हैरान रह गया। हैरान इसलिए क्योंकि क्रिस गेल कई मैचों से खराब फॉर्म में चल रहे थे। पिछली कई पारियों से उनके बल्ले से हाफसेंचुरी तक नहीं निकली थी, लेकिन जब उनकी टीम आरसीबी को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी उस मुकाबले में क्रिस गेल ने शानदार 77 रन की पारी खेली। क्या आप जानते हैं कि क्रिस गेल की ये तूफानी पारी राजकोट के लोगों को एक तोहफा थी। दरअसल, जब आरसीबी की टीम गुजरात लायंस के खिलाफ  मुकाबला खेलने के लिए राजकोट पहुंची थी तो क्रिस गेल का जबर्दस्त स्वागत हुआ था। उनके गले में इतनी मालाएं डाल दी गई कि गेल बेहद खुश हो गए थे। बस इसी से प्रेरणा लेकर उन्होंने गुजरात के खिलाफ इस सीजन की अपनी सबसे बेहतरीन पारी खेल डाली।हारकर भी खुश हुआ गुजरात

क्रिस गेल ने राजकोट के लोगों को इस शानदार स्वागत का तोहफा गुजरात लायंस के खिलाफ  मुकाबले में दिया। गुजरात ने 5 चौके और 7 आसमानी छक्के लगाकर 77 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इससे पहले उन्होंने टी-20 में अपने 10 हजार रन भी पूरे किए। वैसे क्रिस गेल की तूफानी पारी के चलते राजकोट के फैंस की घरेलू टीम गुजरात लायंस हार गई, लेकिन फिर भी गेल की पारी को देखकर लोगों को खासा मजा आया।पसंद है यूनिवर्स बॉसनामक्रिस गेल ने मैन ऑफ  द मैच मिलने के बाद कहा, 'मुझे अपना यूनिवर्स बॉस नाम बहुत पसंद है। मैंने जबर्दस्त वापसी की है। फैंस मुझे देखना चाहते हैं और मैं भी तैयार हूं। कई लोगों ने मुझे मेरी बल्लेबाजी का स्टांस बदलने की सलाह दी। शॉन पोलाक ने भी मुझसे इस बारे में बात की। मुझे लगता है लोग अब भी मुझे चाहते हैं और यूनिवर्स बॉस अभी भी मौजूद है और वो ऐसे ही खेलता रहेगा। 10 हजार रन बनाकर अच्छा लग रहा है, लेकिन अभी मुझे कुछ हजार रन और बनाने हैं।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra