कोलकाता नाईट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज क्रिस लिन को चोटिल होने की वजह से आईपीएल 10 से बाहर होना पड़ा था। चोट ठीक होने के बाद स्टार बल्लेबाज क्रिस लिन मैदानी पर वापसी कर सकते हैं। क्रिस मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। कैच पकड़ने के दौरान उन्हें कंधे पर चोट लग गई थी। जिसके बाद लिन को तुरंत मैदान से बाहर ले जाकर उनके कंधे पर क्लच लगाया गया।


कैच पकड़ने के दौरान हुये थे चोटिलअब लिन को नेट प्रेक्टिस करते हुए देखा गया है। अगर वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस करते हैं तो वह प्ले ऑफ से पहले केकेआर के लिए वापसी करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक लिन की चोट में तेजी से सुधार हो रहा है। अगर सबकुछ सही रहा तो 9 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं। लिन ने ट्वीट कर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा क्रिकेट के भगवान मैंने क्या गलत किया है। कोलकाता को आज बड़ी राहत मिली जब क्रिस लिन ने नेट पर अभ्यास किया। उनके बाएं कंधे पर काफी पट्टी बंधी थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लगभग आधे घंटे तक बल्लेबाजी की। जल्द करेंगे मैदान पर वापसी
क्रिस लिन के आईपीएल प्ले आफ से पहले वापसी करने की संभावना है। संभवत: वह नौ मई को किंग्स इलेवन पंजाब या 13 मई को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं। यहां पुणे के खिलाफ कल होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कोलिन डि ग्रैंडहोम ने कहा वह जल्द से जल्द वापसी करने की कोशिश कर रहा है। लिन ने टीम फिजियो एंड्रयू लीपस और सहायक कोच साइमन कैटिच के मार्गदर्शन में लगभग आधे घंटे तक थ्रोडाउन का अभ्यास किया और फिर गेंदबाजी कोच एल बालाजी के साथ सत्र में हिस्सा लिया।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra