आयोजन की तैयारियां पूरी, सीबीएसई ने सभी केन्द्रों को भेजे दिशा निर्देश

ALLAHABAD: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी है। सीबीएसई की ओर से आयेाजित होने वाली परीक्षा के लिए इस बार सिटी में कुल 22 सेंटर्स बनाए गए हैं। सिटी में परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्रों को आयोजन को लेकर बोर्ड की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता बरतने के लिए बोर्ड ने परीक्षा केन्द्रों के कोआर्डिनेटर को विशेष निर्देश दिए हैं, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जा सके।

साढ़े पन्द्रह हजार अभ्यर्थी

सीबीएसई की ओर से आयोजित की जा रही सीटीईटी परीक्षा में इस बार सिटी में कुल 15430 अभ्यर्थियों ने शामिल होने के लिए आवेदन किया है। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए सिटी के साथ ही झूंसी व नैनी के स्कूलों में भी परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इनमें श्रीमहाप्रभु पब्लिक स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल, वाईएमसीए, एर्नी मेमोरियल, एमपीवीएम, एमवीएम नैनी व कालिंदीपुरम्, बेंथनी कान्वेंट स्कूल, सेंट्रल एकेडमी झूंसी समेत अन्य स्कूलों को सेंटर बनाया गया है।

Posted By: Inextlive