कर्मठता व प्रशासनिक सूझबूझ की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने विजय किरन को सर्वश्रेष्ठ आईएएस बताया था। ट्वीट कर खुशी जताते हुए उन्होंने इसे गर्व होने की बात भी कही थी।


लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित राज्य अध्यापक पुरस्कार वितरण समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से आईएएस अफसर विजय किरन आनंद की तारीफ करने पर आईएएस एसोसिएशन गदगद है। सीएम ने उनकी लगन, कर्मठता और प्रशासनिक सूझबूझ की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रदेश का सबसे अच्छा आइर्एएस अफसर बताया था। सीएम के इस कथन को आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट कर खुशी जताते हुए उन पर गर्व होने की बात कही है।प्रबंधन के गुर सीखने टीम योगी पहुंची IIM के द्वार, लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम 'मंथन-1'दोबारा की तारीफ
उल्लेखनीय है कि विजय किरण विशेष सचिव बेसिक शिक्षा के साथ सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक और मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक हैं। मेला अधिकारी के रूप में कुंभ के भव्य और दिव्य आयोजन का श्रेय विजय किरन को देने के साथ सीएम योगी ने बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा लागू किये गए सुधारात्मक कदमों की तारीफ की थी। रविवार को आईआईएम लखनऊ में सरकार के मंत्रियों के प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए भी योगी ने उनका नाम लिए बगैर कहा कि एक आईएएस अधिकारी के सुझावों को प्राथमिक विद्यालयों में लागू करने के बाद बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। सीएम के कथन के बाद आईएएस एसोसिएशन की खुशी देखने को मिली।lucknow@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma