दिल्‍ली एनसीआर और मुंबई में कल सीएनजी की कीमतों में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की कटौती हो गई है। इसके साथ ही पीएनजी की कीमतों में 70 पैसे प्रति किलोग्राम की कटौती हुई है। यह कटौती इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड IGL की ओर से की गई है। इन तीनों शहरों में आज से कम हुए दामों पर ही गैस मिलेगी।


खुशी की लहर दौड़ गईप्राकृतिक गैस कीमतों में 18 प्रतिशत की कमी आने के दिल्ली, एनसीआर और मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के दामों में कटौती हुई है। जिससे सीएनजी और पीएनजी के उपभोक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कल गुरुवार आधी रात से गैस कीमतों में कटौती करने ऐलान किया था। जिससे आज से ये घटी हुई कीमते लागू हो जाएंगी। दिल्ली में वाहनों के लिए सीएनजी के दाम अब 37.20 रुपए प्रति किलोग्राम हों जाएंगे। इतना ही नहीं दिल्ली के आसपास के शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में करीब 90 पैसे तक की कटौती हुई है। जिससे अब वहां पर लोगों को 42.60 रुपये प्रति किलोग्राम से गैस मिलेगी। वहीं, मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) सीएन जी की कीमतों में 54 पैसे की कमी करने का ऐलान किया है।18 प्रतिशत कमी के बाद
इसके अलावा पीएनजी के दामों में भी 1.5 रुपये की कटौती हो गई है। जिससे अब मुंबई में भी सीएनजी 41.90 रुपये प्रति किलो और पीएनजी  25.31 रुपये प्रति यूनिट (scm) में मिलेगी। सीएनजी व पीएनजी के दामों में कटौती के मामले में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) का कहना है कि यह एक बड़ी कटौती है। यह कदम प्राकृतिक गैस कीमतों में 18 प्रतिशत की कमी आने के बाद उठाया गया है। दिल्ली में सीएनजी के दाम पीएनजी के दाम कम होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra