गोल्‍ड कोस्‍ट में आयोजित 21वें कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत के खाते में दूसरा गोल्‍ड मेडल आ गया है। 24 साल की महिला वेटलिफ्टर संजीता चानू ने 53 किग्रा भार वर्ग में स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया।


संजीता चानू ने दिलाया भारत को दूसरा गोल्डऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भारत की झोली में दूसरा गोल्ड मेडल आ गया है। भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर संजीता चानू ने 53 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। चानू ने स्नैच में 84 किलोग्राम का वजन उठाया। वहीं, क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 108 किलोग्राम का भार उठाया और कुल 192 के कुल स्कोर के साथ सोने का तमगा अपने नाम करने में सफल रहीं। अवार्ड लेने के लिए पहुंच गईं थी कोर्ट


इंडियन रेलवे में कार्यरत संजीता चानू भले ने लगातार दो बार कॉमनवेल्थ में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। इसके बावजूद उन्हें खेल के सबसे बड़े पुरस्कार अर्जुन अवार्ड से नवाजा नहीं गया। साल 2017 में जब उनका नाम अर्जुन अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल नहीं था, तो वह काफी उदास हो गईं थी। बाद में कोर्ट भी पहुंची मगर वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी।भारत को मिले अब तक 3 पदक

संजीता चानू को गोल्ड मेडल मिलते ही 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में 3 पदक आ गए हैं। पहले दिन भारत की मीराबाई चानू ने देश को पहला गोल्ड दिलाया था। वहीं पुरुष वर्ग में भारत के गुरुराजा ने सिल्वर मेडल जीता था। वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने 56 किलोग्राम कैटेगरी में 249 किग्रा वजन उठाया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari