ऐपल के आईफ़ोन 5 के बाज़ार में उतरने के बाद स्मार्ट फ़ोन के बाज़ार में आगे निकलने की होड़ और तेज़ हो गई है. आइए नज़र डालते हैं कि क्या है ख़ास बाज़ार में उपलब्ध विभिन्न स्मार्ट फ़ोनों में.

प्रमुख स्मार्ट फ़ोन की तुलना

ऐपल आईफ़ोन 5
जानकारी

सितंबर 2012 में रिलीज़स्क्रीन - 4 इंचऑपरेटिंग सिस्टम - iOS6कैमरा - 8 मैगा पिक्सलकीमत - क़रीब 47000 रुपए (16जीबी)
जानकारों की राय
"अगर आपके पास आईफ़ोन 4एस है तो इस नए ऐपल फ़ोन में एक ही चीज़ अलग है और वो है स्क्रीन का साइज़. चूंकि ऐपल के करीब सभी नए फ़ोनों में उनका ताज़ा ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 6 उपलब्ध होगा, पुराने फ़ोन के लिए नई केबल ख़रीदने का झमेला होगा.लेकिन अगर आपके पास आईफ़ोन 4 या उससे निचले स्तर के ऐपल फ़ोन हैं तो कुछ फ़ीचर आपको रास आएंगीं. ये मामूली-से परिवर्तन हैं लेकिन फिर काफ़ी दिलचस्प हैं."

सैमसंग गैलेक्सी एस3
जानकारी

मई 2012 में रिलीज़स्क्रीन - 4.8 इंचऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयडकैमरा - 8 एमपीकीमत -करीब 40,000 रुपए (16जीबी)


जानकारों की राय
"ना तो डिस्पलै और ना ही इस फ़ोन में लगा मैटेरियल बेहतरीन है लेकिन फिर भी ये फ़ोन सैमसंग को स्मार्ट फ़ोन के क्षेत्र में सबसे आगे बने रहने का अवसर दे रहा है. हां, डिस्पलै और मैटेरियल टॉप-क्लास चाहे ना हों लेकिन स्वीकार करने लायक तो बिल्कुल है."

एचटीसी वन एक्स
जानकारी

अप्रैल 2012 में रिलीज़स्क्रीन - 4.7 इंचकैमरा - 8 एमपीऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयडकीमत - करीब 37,300 रुपए (16जीबी)
जानकारों की राय

"ये हैंडसेट दिखने में बहुत ही दमदार है.लेकिन बैटरी इस फ़ोन की सबसे बड़ी चिंता है.एचटीसी वन एक्स को ख़रीदना का अर्थ है - स्पीड, ख़ूबसूरत, क़ीमती और कई बार बैचेन भी."

मोटोरोला ड्रॉ़यड रेज़र मैक्स एचडी (अभी उपलब्ध नहीं)
जानकारी

रिलीज़ सर्दी की छुट्टियों से पहलेस्क्रीन -4.7 इंचकैमरा -8एमपीऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयडकीमत अभी तय नहींजानकारों की राय
"इस फ़ोन का टॉकटाइम 32 घंटे है. अगर आपको ऐसा फ़ोन चाहिए जिसमें लंबी देर तक चलने वाली बैटरी हो, तो ये फ़ोन आपके लिए बिल्कुल मुफ़ीद है."


नोकिया ल्यूमिया 920
जानकारी

रिलीज़ सितंबर 2012स्क्रीन -4.5 इंचकैमरा - 8.7 एमपीऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज़ फ़ोन 8कीमत - अभी तय नहींजानकारों की राय
"नोकिया ल्यूमिया 920 एक बढ़िया फ़ोन है लेकिन इतना भी नहीं कि आपके मुंह से वाह! निकले. हम ये कहते पर मजबूर हैं कि इस फ़ोन में विडोंज़ फ़ोन को अगले स्तर तक ले जा पाने में नाकाफ़ी साबित हो सकता है."


एलजी ऑपटिमस जी
जानकारी

रिलीज़ - सितंबर 2012 (दक्षिण कोरिया में)स्क्रीन-4.7इंचकैमरा - 13एमपीऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयडकीमत - अभी पता नहींजानकारों की राय
" फ़ीचर पर नज़र डालें तो एलची ऑपटिमस जी में सुपरफ़ोन होने के कई गुण हैं.लेकिन ये आपकी जीन्स की अगली या पिछली जेब में नहीं अट पाएगा. और शायद ना ही आप इसे एख हाथ से इस्तेमाल कर पाएंगे."


सोनी एक्सपैरिया टी
जानकारी

रिलीज़ - जल्द हीस्क्रीन - 4.6 इंचकैमरा - 13 एमपीऑपरेटिंग सिस्टम-एंड्रॉयडक़ीमत - पता नहींजानकारों की राय
"तेरह मैगा पिक्सल का कैमरा तो किसी भी कॉम्पैक्ट फ़ोन के लिए ज़बर्दस्त है. और अगर आप इसके साथ इस फ़ोन की अन्य फ़ीचर मिला लें तो आपके हाथ में एक ऐसा फ़ोन आ जाएगा जो एचटीसी वन एक्स और सैमसंग गैलेक्सी थ्री को कड़ी टक्कर दे सकता है."

ब्लैकबैरी बोल्ड 900

रिलीज़ - अगस्त 2012स्क्रीन - 2.8 इंचकैमरा -5 एमपीऑपरेटिंग सिस्टम-ब्लैकबैरी 7कीमत - करीब 34,000"अगर आपकी ज़िंदगी कम्यूनिकेशन के ईर्द-गिर्द घूमती है तो आपके लिए ये सबसे सही फ़ोन है लेकिन जहां गैमिंग और मंनोरंजन का सवाल तो बाज़ार में इससे बेहतर कई विकल्प हैं."

Posted By: Surabhi Yadav