खबर है कि राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने इस बात की घोषणा कर दी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह डीएमके और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव के मैदान में उतरेंगे। बता दें कि इससे पहले आजाद के नेतृत्‍व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने तमिलनाडू के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संभावित गठबंधन को लेकर द्रमुक अध्‍यक्ष एम करुणानिधि से उनके घर पर मुलाकात की।

ऐसी है जानकारी
ये बात तो साफ है कि अब राज्य में विधानसभा चुनावों को ज्यादा वक्त नहीं बचा है और इसी के चलते सभी राजनीतिक दल अपनी जमीन तैयार करने में लगे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने शनिवार को डीएमके के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी है। खबरों के अनुसार कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने डीएमके नेता एम करुणानिधी से मुलाकात की है।
आजाद ने बताया पत्रकारों को
इस खास मुलाकात के बाद बाहर निकले आजाद ने पत्रकारों से बात करते हुए ये बात कही कि कांग्रेस राज्य के विधानसभा चुनाव में डीएमके के साथ मिलकर चुनाव के मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि वे डीएमके के नेतृत्व में जीतेंगे और सरकार बनाएंगे।
एक नजर पीछे भी
गौरतलब है कि तमिलनाडु में इसी साल के मध्य तक 234 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव हो सकते हैं। पिछले चुनाव में कड़ी हार का मुंह देखते हुए 23 सीटों के साथ डीएमके तीसरी पार्टी बनी थी, जबकि कांग्रेस सिर्फ 5 सीटों के साथ चौथे नंबर पर रही थी।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma