सुशांत सिंह राजपूत की माैत के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार मुंबई पुलिस को बदनाम करने की साजिश चल रही है। अगर अब एम्स और सीबीआई जांच पर भी भरोसा नहीं है तो हम निशब्द हैं।


मुंबई (एएनआई)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की माैत के मामले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हत्या की घटना को खारिज किया गया है। ऐसे में एम्स की रिपोर्ट के दो दिन बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा है। मुंबई पुलिस को बदनाम करने की साजिश


मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने एम्स की रिपोर्ट पर संदेह कर रहे लोगों से सवाल किया और कहा कि एम्स फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड के प्रमुख डॉक्टर सुधीर गुप्ता जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई को रिपोर्ट सौंपी है, उनका महाराष्ट्र या शिवसेना से कोई संबंध नहीं है। शुरुआत से ही इस मामले में महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। राजनीतिक दलों और मीडिया से माफी की मांग

संजय राउत ने कहा कि अगर अब सीबीआई जांच पर भी भरोसा नहीं है तो हम निशब्द हैं। इससे पहले शिवसेना ने अभिनेता की मौत के मामले में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र को 'बदनाम' करने के लिए राजनीतिक दलों और मीडिया घरानों से माफी की मांग की। पार्टी ने केंद्र सरकार पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ के लिए दिवंगत अभिनेता के परिवार का उपयोग करने का भी आरोप लगाया।

Posted By: Shweta Mishra