ऐसे कपड़े जो आपके शरीर को रखेंगे पूरी तरह से ठंडा। जी हां ये बिल्‍कुल सच है। ये ऐसे खास तरह के कपड़े हैं जो बिना पंखे या एसी के आपके शरीर को ठंडा रखेंगे। दरअसल ये कपड़े प्‍लास्‍टिक से बने एक तरह के किफायती रेशों से तैयार किए गए हैं।


इन्होंने की है खोज  इनको इजाद करने का श्रेय जाता है स्टैनफोर्ड के वैज्ञानिकों को। इन वैज्ञानिकों ने उन किफायती रेशों से बुनकर ऐसे कपड़े तैयार करवाए, जिन्हें पहनकर आपके शरीर को अंदर से काफी ठंडक महसूस होगी। ऐसा कहना है शोधकर्ताओं का इस संबंध में शोधकर्ताओं का कहना और मानना है कि ऐसे फैब्रिक उन कपड़ों को बनाने में मददगार साबित होंगे, जो हर स्थिति में हमारे शरीर को ठंडक पहुंचाते रहेंगे। फिर चाहें जलवायु में कितनी उष्णता ही क्यों न हो। इस बारे में अमेरिका स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर यी कुई बताते हैं कि लोगों की रहने की जगह को ठंडा करने के बजाए, सीधे लोगों को ठंडा रखा जाए, तो इससे ऊर्जा की काफी हद तक बचत की जा सकेगी।ऐसा है इस खास कपड़े का रेशा
इस कपड़े के खास रेशे के बारे में बताया गया है कि यह नए तरीके का रेशा कम से कम दो तरह से शरीर को गर्मी को उत्सर्जित करेगा। हां, हालांकि सूती कपड़ा भी शरीर को ठंडक पहुंचाता है, लेकिन उसकी तुलना में इस कपड़े का रेशा करीब चार डिग्री फॉरेनहाइट की ठंडक शरीर को पहुंचाएगा। इससे आपके शरीर को अपेक्षाकृत ज्यादा ठंडक मिलेगी और आप गर्मी से बचे रहेंगे।


Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma