अक्‍सर आपने देखा होगा क‍ि देश के बड़े नेताओं की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। सुरक्षाकर्मी नेताओं के इर्द-ग‍िर्द रहते हैं ज‍िससे उन्‍हें क‍िसी तरह की कोई प्रॉब्‍लम न हो। ऐसे में आपने क्‍या कभी इन पुलि‍स कर्मि‍यों या फ‍िर अंगरक्षकों को ही नेताओं पर बंदूकर तानते देखा है। हाल ही में एक कांग्रेस नेता के साथ एक ऐसा मामला सामने आया है। हालांक‍ि यह कोई पहला मामला नहीं है। आइए यहां पर पढ़ें ऐसे मामले जब इन नेताओं पर सुरक्षाकर्मि‍यों ने ही तानी बंदूक...


कांग्रेस नेता पर पुलिसकर्मी ने तानी बंदूक सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ कल शिकारपुर हवाई पट्टी से अपने प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे। इस दौरान उनकीसुरक्षा में तैनात कुंडीपुरा थाने के टीआई रत्नेश मिश्रा के साथ आरक्षक रत्नेश पवार मौजूद था। ऐसे में जैसे ही कमलनाथ जब हवाई पट्टी पहुंचे आरक्षक रत्नेश पवार अचानक उन पर बंदूक तान दी। यह देखकर खुद कमलनाथ हैरान हो गए थे। साथी पुलिकर्मियों ने तुरंत रत्नेश को पकड़ लिया और उसे एक तरफ कर दिया, लेकिन थोड़ी ही देर में रत्नेश ने फिर फिर वहीं काम किया। उसने दोबारा कमलनाथ पर बंदूक तान दी, फिलहाल रत्नेश पवार को निलंबित कर दिया गया। भाजपा नेता पर अंगरक्षक ने तानी बंदूक
साल 2015 में भी एक भाजपा नेता पर भी एक अंगरक्षक द्वारा बंदूक तानने का मामला सामने आ चुका है। श्रीनगर के एक होटल में कश्मीर घाटी के सभी प्रमुख भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक बैठक चल रही थी। इस दौरान सभी नेताओं के सुरक्षाकर्मी भी बाहर खड़े थे, लेकिन बड़गाम के भाजपा नेता डॉ. अली मुहम्मद मीर का अंगरक्षक ही भीतर ही खड़ा था। इस पर भाजपा के प्रेस एवं प्रचार सचिव अल्ताफ ठाकुर ने उसे बाहर जाने को कहा तो वह भड़क गया था। उसने भाजपा नेता के साथ गाली-गलौज करते हुए उसने अपनी बंदूक भी तान ली और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। यह मामला काफी चर्चा में रहा था।

ठंड बढ़ी: शरीर का रखें विशेष ख्याल, गर्म पानी से नहाने में होते हैं ये बड़े नुकसान

Posted By: Shweta Mishra