-विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में मंगलवार को 50 नकलची पकड़े गए

KANPUR: छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के दस्ते को राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज झींझक में मंगलवार को बीएससी फिजिक्स के पेपर मे ब्लैक बोर्ड पर नकल मिली। इस सेंटर पर फ‌र्स्ट फ्लोर में परीक्षा कराई जा रही थी। तभी दस्ते ने दस्तक दी तो ब्लैक बोर्ड पर डस्टर चलना शुरू हो गया लेकिन एक ब्लैक बोर्ड में नकल दस्ते को मिल गई। विश्वविद्यालय की परीक्षा में मंगलवार को 50 नकलची छात्र पकड़े गए।

मोबाइल से हाईटेक नकल

यूनिवर्सिटी उड़न दस्ता प्रभारी प्रो नंद लाल यादव ने बताया कि मंगलवार को नकल रोकने के लिए 7 उड़न दस्ते ने परीक्षा सेंटरों की खाक छानी। रामवती देवी डिग्री कॉलेज असालत गंज में स्टूडेंट्स को मोबाइल से नकल करते धर लिया गया। रमाकान्त शिक्षण संस्थान में तीसरी पाली में कक्ष निरीक्षक की जेब से नकल सामग्री मिली। इसके अलावा एक स्टूडेंट नकल निगल गया। जिसके मुंह से नकल निकलवाई गई।

Posted By: Inextlive