Coronavirus: COVID-19 Impact इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल नंबर 3 को 29 मार्च तक बंद रखा जाएगा ताकि कोई भी विदेशी देश में आ जा न सके। ये कोरोना वायरस के देश में बढ़े हुए मरीजों के चलते किया गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 396 कोरोना पाॅजिटिव मामले हैं जिनमें से 7 की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus: COVID-19 Impact इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के टर्मिनल नंबर 3 जो सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को हैंडल करता है, वो कोरोनवायरस महामारी के चलते एहतियात के तौर पर 29 मार्च तक बंद रहेगा। दिल्ली हवाई अड्डे ने इस जानकारी को ट्वीट कर साझा किया है। इस जानकारी को साझा करते हुए दिल्ली हवाई अड्डे ने ट्वीट किया, 'आखिरी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की उड़ान के यात्रियों को अब हवाई अड्डे से बाहर निकलने दिया गया हैं। मालूम हो उन यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही जांच चल रही थी। फिलहाल टी 3 अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल 29 मार्च तक बंद रहेगा यानि कि लगभग 531 घंटे तक।

दिल्ली हवाई अड्डे ने कर्मचारियों के नाम किया ट्वीट

दिल्ली हवाई अड्डे ने एक ट्वीट के जरिए अपने कर्मचारियों के काम को सराहा। ट्वीट में लिखा, 'हम अपने सभी कर्मचारियों और डाॅक्टर्स को उनके काम के लिए धन्यवाद कहते हैं। यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से संबंधित अपडेटेड इनफार्मेशन के लिए एयरलाइन्स से संपर्क में रहें।

अब तक देश में कोरोना से 7 मौते, 396 मामले

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने रविवार को विदेशी नागरिकों सहित देश में 396 कोरोना पाॅजिटिव मामलों की पुष्टि की है। ऐसा आईसीएमआर के एक अधिकारी ने बताया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक 7 मौतें हो चुकी हैं।

Posted By: Vandana Sharma