कोरोना वायरस की वजह से 28 वर्षीय एक जापानी सूमो पहलवान की मौत हो गई है। 10 अप्रैल को वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट करने वाले शोबुशी जापान में पहले सूमो पहलवान बने।

टोक्यो (आईएएनएस) कोरोना वायरस की वजह से 28 वर्षीय एक जापानी सूमो पहलवान के कई ऑर्गन फेल हो गए और बाद में उसकी मौत हो गई। जापान सूमो एसोसिएशन (जेएसए) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। 10 अप्रैल को वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट करने वाले शोबुशी जापान में पहले सूमो पहलवान बने। 19 अप्रैल को उनकी हालत बिगड़ गई और टोक्यो के एक अस्पताल में उनका इलाज किया गया। अस्पताल में बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। शोबुशी ने 2007 में अपने प्रोफेशनल कैरियर की शुरुआत की और जेएसए के चौथे डिवीजन में 11वें नंबर पर पहुंच गए।

स्टेबलमास्टर ताकदागावा भी कोरोना पॉजिटिव

वह टोक्यो के ताकदागावा स्टेबल से थे, जिसके स्टेबलमास्टर ताकदागावा ने भी 25 अप्रैल को वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया था। चार अन्य पहलवान जो निचले डिवीजनों से संबंधित हैं, उनमें भी 25 अप्रैल को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। जेएसए को ओसाका में मार्च के स्प्रिंग टूर्नामेंट में कोरोना वायरस के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर किया गया था, जो वायरस के प्रसार को धीमा करने के लिए एक बोली में बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किया गया था। जेएसए को ओसाका में मार्च के स्प्रिंग टूर्नामेंट में कोरोना वायरस के खिलाफ कठोर उपाय करने के लिए मजबूर किया गया था। इसके अलावा, 24 मई से 27 जून तक टोक्यो में होने वाले समर टूर्नामेंट को वायरस के डर से रद कर दिया गया है।

Posted By: Mukul Kumar