Coronavirus : अमिताभ बच्चन ने लोगों तक खाना पहुंचाने व होम डिलिवरी करने वालों को धन्यवाद कहा है। उन्होंने ट्वीट कर उनके प्रति अपना आभार जताया है। अमिताभ ने उन्हें सप्लाई वाॅरियर्स का नाम दिया है।

नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus : अमिताभ बच्चन ने उन सभी लोगों को धन्यवाद कहा है जो निस्वार्थ भाव से बिना थके जरुरतमंदों तक भोजन की व्यवस्था पहुंचा रहे हैं या अन्य चीजों को डिलिवर कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें लोग होम डिलीवरी करते दिख रहे हैं। बच्चन ने उन्हें सप्लाई वाॅरियर्स नाम दिया है। अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा, 'एक तरफ जहां पूरे देश में लाॅकडाउन के ऑडर्स हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ निवार्थ कोरोना वाॅरियर्स हैं जो जरुरतमंदों तक खाना व अन्य सामग्रियां पहुंचानें में मदद कर रहे हैं।'

View this post on InstagramI express my sincere gratitude to all #SupplyWarriors who are risking their lives every day to serve the nation. We salute your determination towards keeping #India connected amidst lockdown. #IndiaFightsCorona @PMOIndia @COVIDNewsByMIB @MIB_India @swachhbharat

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Apr 8, 2020 at 7:55am PDT

अमिताभ लोगों से जमाखोरी न करने को कहा

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, 'लाॅकडाउन को सक्सेसफुल करने के लिए निस्वार्थ भाव से ये सप्लाई वाॅरियर्स अपने कामों में लगे हुए हैं। मैं उन सभी के लिए अपना आभार व्यक्त करता हूं दिल से। इसमें वो सभी लोग जुड़े हुए हैं जो बिना थके जरुरत के सामान को लोगों तक दिन- रात पहुंचा रहे हैं।' अमिताभ ने ट्वीट में लोगों से जमाखोरी न करने को कहा। इसके साथ ही लोगों से अपील करी कि वो सप्लाई के काम में मदद करें और हर परिवार तक जरुरमंद चीजें पहुंचाई जा सकें।

अमिताभ भी जरुरतमंदों की मदद कर रहे

वहीं अमिताभ ने आगे कहा, 'ये मेरी दरख्वास्त है आप सभी लोगों से कि आप रिलैक्स रहें और आपको किसी भी सामान की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए इन सभी सप्लाई वाॅरियर्स को धन्यवाद। इसलिए कृपया जमाखोरी न करें। घर पर रहें और सुरक्षित रहें।' अमिताभ इस वक्त कई सारी पब्लिक सर्विसेज से जुड़े हुए हैं। मालूम हो देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। बुधवार तक भारत में कोरोना के करीब 5274 केस सामने आए हैं। वहीं अब तक 149 लोगों की इससे मृत्यु हो चुकी है व 410 लोगों को ठीक किया जा चुका है

Posted By: Vandana Sharma