Coronavirus कोरोना वायरस फैलने का खतरा नोट से भी है। आशंका है नोट पर यह वायरस लगभग 12 घंटे तक टिक सकता है। ऐसे में बैकों को सर्कुल जारी किया गया है कि वे नोटों को 48 घंटे बाद ही रिसाइकिल यानी कि दोबारा सर्कुलेट करें।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए नोट करेंसी को लेकर भी चिंताएं पैदा हाे रही है। नोट करेंसी से भी कोरोना वायरस फैलने की आशंका है। ऐसे में बैंकों को सलाह दी गई है कि बैंक आने वाली करेंसी को 48 घंटे के बाद ही रिसाइकिल करें। केरल में बैंकों को जारी एक सर्कुलर के अनुसार एसएलबीसी के सभी सदस्य बैंकों की ब्रांच में नोट करेंसी को रिसाइकिल नहीं किया जाना चाहिए। बैंकों में आने वाले नोट को डेट के मुताबिक अलग-अलग पैकेट लपेट कर रख देना और उसके बाद उसे 48 घंटों के बाद रिसाइकिल किया जाना है।

नोट पर लगभग 12 घंटे तक टिक सकता कोरोना

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी कहा है कि हम अनुमान लगाते हैं कि कोरोना वायरस के प्रसार के लिए नोट संभावित खतरा हैं। कोरोना वायरस नोट पर लगभग 12 घंटे तक टिक सकता है। केनरा बैंक ने केरल में एसएलबीसी मेंबर बैंकों को बुधवार को एक परिपत्र जारी करते हुए बैंक के कर्मियों को कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी है। शाखाओं के कर्मचारियों को मास्क पहनना, दस्ताने पहनना, सैनेटाइजर का उपयोग करना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानी बरतने को कहा गया है।

करेंसी छूने या गिरने के बाद हाथ धोने की अपील

इससे पहले, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने मुद्रा को छूने या गिनने के बाद लोगों से हाथ धोने की अपील की है। आईबीए ने ग्राहकों से अपने लेनदेन करने के लिए ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों का उपयोग करने और बैंक शाखाओं में जाने से बचने के लिए भी कहा था। ट्रेडर्स बॉडी, कॉनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने भी नोटों से होने वाले संभावित कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता व्यक्त की है।

Posted By: Shweta Mishra