Coronavirus दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात की वजह से बीते 24 घंटे मेें देश में कोरोना पाॅजिटिव केस तेजी से बढ़े हैंं। अब यहां संक्रमितों की संख्या 1637 हो गई है। वहीं कोरोना की वजह से अब तक करीब 35 से आधिक लोगों की जान जा चुकी है।

नई दिल्ली (एजेंसियां)। Coronavirus कोरोना वायरस को देश में फैलने के से रोकने के अथक प्रयासों पर दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात के एक कार्यक्रम ने पानी फेरने जैसा काम किया है। उसकी वजह से अब देश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। बीते 24 घंटों में देशभर में करीब 263 नए मामले सामने आए हैं और देश में कोराेना संक्रमितों की संख्या 15 सौ को पार कर गई है। इसमें अधिकांश लोग वो लोग हैं जाे 13 से 15 मार्च के तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक देश में अभी तक संक्रमितों की संख्या 1,637 हो गई है। इनमें 49 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं कोरोना की वजह से अब तक करीब 35 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

तमिलनाडु में सबसे ज्यादा नए केस बढ़े

राज्यवार कोरोना पीड़ितों के आकंड़ों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में भी बीते 24 घंटे में संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 302 हो गई है। तब्लीगी जमात के चलते तमिलनाडु में सबसे ज्यादा नए केस बढ़े हैं। यहां अब तक 57 नए मामले सामने आने के साथ पीड़िताें की संख्या 124 हो गई है। इसमें 50 पीड़ित तो दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैंं। आंध्र प्रदेश में भी इस कार्यक्रम की वजह से 17 नए केस मिले हैं। इसमें भी 14 लोग दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां भी संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है। वहीं केरल में संक्रमितों की संख्या 241 हो गई है। तेलंगाना में 15 नए केस सामने आए हैं और 77 संक्रमित हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश में संक्रमित हुए 104 लोग

गुजरात में तीन नए केस सामने आने से यहां संक्रमितों का आंकड़ा 73 पर पहुंच गया है। दिल्ली में 23 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर वो लोग हैं तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अब यहां संक्रमितों की संख्या 120 हो गई है। राजस्थान में 14 नए मामले सामने आए हैं और 93 संक्रमित हो गए हैं। बिहार में कोरोना पीड़िताें की संख्या 21 , बंगाल में 27, जम्मू-कश्मीर में 55, उत्तर प्रदेश में सात नए मामले सामने आने से यहां संक्रमित 104 हो गए हैं। हरियाणा में 29, छत्तीसगढ़ में 9, उत्तराखंड में 7गोवा में 5, हिमाचल प्रदेश में 3, ओडिशा में 3, पुडुचेरी में 1, मणिपुर में 1, मिजोरम में1, झारखंड में 1 संक्रमित पाया गया है।

Posted By: Shweta Mishra