Coronavirus Cases In India: देश में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या 562 पहुंच गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 9 पहुंच गया है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 112 मामले सामने आए हैं। यहां देखें राज्यवार कोरोना पाॅजिटिव केसेज...

नई दिल्ली (पीटीआई)Coronavirus Cases In India भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में आज बुधवार को कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 562 हो गई। वहीं मरने वालों की संख्या घटकर 9 हो गई। मंत्रालय ने बुधवार सुबह अपने आंकड़ों में कहा कि दिल्ली में जिस दूसरे व्यक्ति की मौत हुई थी, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उसकी माैत कोरोना वायरस की वजह से नहीं हुई है। इस तरह मृतकों की संख्या 9 रह गई है। अब तक कोरोना से हुई माैतों में दो महाराष्ट्र से हुई है। इसके अलावा बिहार, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश से एक-एक माैत हुई है। आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 512 है। 41 लोग अब तक इससे ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा इन आकंडों में 43 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Total number of positive cases in Maharashtra rise to 112 #COVID19 pic.twitter.com/ZjU6CRknXg— ANI (@ANI) March 25, 2020महाराष्ट्र में अब तक 112 मामले सामने आए

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक अब तक 112 मामले सामने आए हैं। वहीं केरल में अब तक 109 मामले सामने आए हैं। इनमें आठ विदेशी नागरिक शामिल हैं। कर्नाटक में कोरोनोवायरस रोगियों के 41 मामले सामने आए हैं, जबकि तेलंगाना में 10 विदेशी लोगों के मामले बढ़कर 35 हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में कोराेना वायरस के 35 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है। गुजरात में एक विदेशी सहित 33 सकारात्मक मामले हैं, जबकि राजस्थान में मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई, जिसमें दो विदेशी भी शामिल हैं।

हरियाणा में, 14 विदेशियों सहित 28 मामले

दिल्ली में मामले बढ़कर 31 हो गए, जिनमें एक विदेशी भी शामिल है। हरियाणा में, 14 विदेशियों सहित 28 मामले हैं, जबकि पंजाब में 29 मामले दर्ज किए गए हैं। तमिलनाडु में 18 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें दो विदेशी हैं। लद्दाख में 13 मामले हैं। पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में प्रत्येक में नौ कोरोना वायरस पीड़ित हैं। चंडीगढ़ के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में अब तक सात मामले दर्ज किए गए हैं। उत्तराखंड में एक विदेशी सहित चार मामले हैं। हिमाचल प्रदेश और बिहार में तीन-तीन मामले हैं, जबकि ओडिशा में दो मामले हैं। पुदुचेरी, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है।

Posted By: Shweta Mishra