कोरोना वायरस महामारी से इटली में सोमवार तक 11591 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस देश में संक्रमित मामलों की संख्या 101739 तक पहुंच गई है। इसी तरह इटली अमेरिका के बाद संक्रमितों के मामले में एक लाख का आकड़ा पार करने वाला दूसरा देश बन गया है।

कानपुर। वैश्विक स्तर पर 1 लाख कोरोना वायरस मामलों को पार करने वाला अमेरिका के बाद इटली दूसरा देश बन गया है। देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, इटली में इस वायरस से मौत का आंकड़ा 11,591 हो गया है। वहीं, सोमवार की रात तक देश में संक्रमितों की संख्या 101,739 तक हो गई है। इस बीच, अमेरिका में संक्रमित मामलों की संख्या 1.5 लाख को पार कर गई है। यह वायरस अमेरिका में 2,500 से अधिक लोगों को मार चुका है, ज्यादातर न्यूयॉर्क क्षेत्र में। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में मृत्यु की संख्या सोमवार शाम को 37,561 पर पहुंच गई है।

कई लोग अब तक हो गए हैं ठीक

इसके अलावा, विश्व स्तर पर कुल मामलों में 7.55 लाख से अधिक वृद्धि हुई है। कोरोना-संक्रमित मामलों की संख्या सोमवार मध्यरात्रि तक स्पेन में 85,000 तक पहुंच गई। इस बीच, दुनिया भर में 160,001 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। इस खतरनाक वायरस का प्रकोप चीन में शुरू हुआ लेकिन अब यह 204 देशों और क्षेत्रों तक पहुंच गया है। उनमें से 129 ने घातक रिपोर्ट दी है। आइवरी कोस्ट, सेंट मार्टिन और मॉरिटानिया ने पिछले दिनों अपने देश में इस वायरस से पहली मौत की सूचना दी। चीन से बाहर 90 प्रतिशत या 6,95,508 मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि, चीन में हालात अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। यहां अब तक कोरोना के कुल 81,518 मामले सामने आए हैं, इसमें से 3305 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 76,052 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

Posted By: Mukul Kumar