पिछले साल के अंत में महामारी फैलने के बाद से अब तक दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले आठ लाख के आकड़े को पार कर चुके हैं। वहीं इससे अब तक 40000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यूरोप में इस खतरनाक वायरस से लोगों का बुरा हाल है।

वाशिंगटन (आईएएनएस)जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दुनिया भर में 40,000 के आकड़े को पार कर चुकी है। बुधवार सुबह 10 बजे तक वैश्विक स्तर पर कोरोना से 42,053 लोगों की मौत की सूचना मिली है और 851,028 संक्रमित हुए हैं। वहीं, इस खतरनाक बीमारी से 176,025 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं। अपडेट के अनुसार, अमेरिका में दुनिया में सबसे अधिक मामले हैं, यहां संक्रमितों की संख्या 187,625 है। इसके अलावा, इससे 3,883 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अमेरिका के बाद वैश्विक स्तर पर 1 लाख कोरोना वायरस मामलों को पार करने वाला दूसरा देश इटली है। यहां इस वायरस से 105,792 लोग संक्रमित हैं और 12,428 लोग जान गंवा चुके हैं।

207 देशों तक पहुंचा यह वायरस

अगर अमेरिका की बात करें तो यहां न्यूयॉर्क में कोरोना के सबसे अधिक 75,000 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, अमेरिका के बाकी हिस्सों की तुलना में इस राज्य में सबसे अधिक 1550 मौतें हुईं हैं। अमेरिका में इस वायरस को रोकने के लिए हर तरह के उपाय किए जा रहे हैं। देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लागू किया गया है। बता दें कि इस खतरनाक वायरस का प्रकोप चीन में शुरू हुआ लेकिन अब यह 207 देशों और क्षेत्रों तक पहुंच गया है। उनमें से 136 ने घातक रिपोर्ट दी है। ओमान, बेलारूस, मैयट, एल साल्वाडोर, तंजानिया, म्यांमार और बोत्सवाना ने पिछले दिनों अपने देश में इस वायरस से पहली मौत की सूचना दी। चीन से बाहर 90 प्रतिशत या 7,69,510 मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि, चीन में हालात अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। यहां अब तक कोरोना के कुल 81,518 मामले सामने आए हैं, इसमें से 3305 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 76,052 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

Posted By: Mukul Kumar