Coronavirus कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ भी उतरा है। ऐसे में डीआरडीओ ने कोरोना पीड़ितों के इलाज में जुटे मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए एक फुल बाॅडी सूट तैयार किया है। इतना ही नहीं डीआरडीओ मास्क वेंटीलेटर और सैनेटाइजर भी बना रहा है।

हैदराबाद (आईएएनस)। Coronavirus कोराेना वायरस को भारत में फैलने से राेकने के लिए डीआरडीओ अब उसके खिलाफ जंग लड़ रहे मेडिकल स्टाफ की सिक्योरिटी के लिए इन दिनों सुरक्षा उपकरण तैयार कर रहा है। डीआरडीओ के एक बयान के अनुसार, इससे पहले डीआरडीओ ने इस बॉडी सूट को रेडियोलॉजिकल इमरेंसी में काम करने के लिए मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिए तैयार किया था लेकिन अब इसे कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे मेडिकल स्टाॅफ के लिए फुल बाॅडी सूट में बदल दिया है। यह अब मेडिकल स्टाॅफ को अब संक्रमण से बचाने में कारगर होगा। ये फुल बाॅडी सूट वाॅशेलबल यानी कि धोने योग्य है। यह एएसटीएम इंटरनेशनल मानकों में पास हो चुका है। ये फुल बाॅडी सूट डीआरडीओ और अन्य एजेंसियों द्वारा हर तरीके से टेस्ट किया जा चुका है।

डीआरडीओ मास्क, वेंटीलेटर भी बना रहा

इस एक सूट की कीमत 7,000 रुपये है। फ्रंटियर प्रोटेक्टिव वियर प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता और मेडिकिट प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई प्रति दिन 10,000 सूट तैयार कर रहे हैं। डीआरडीओ मास्क, वेंटीलेटर और सैनेटाइजर भी बना रहा है। ऑफिशयल वेबसाइट पीआईबी के मुताबिक डीआरडीओ द्वारा पहले महीने में लगभग 5,000 वेंटिलेटर का और बाद में 10,000 का उत्पादन किया जाएगा। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मिनी नेट की दो परतों के साथ पांच परत वाले एन99 मास्क बहुत जरूरी है। के उत्पादन वेंडर मैसर्स वीनस इंडस्ट्रीज मुंबईऔर मैसर्स आईएमटीईसी कोलकाता हैं। इनकी क्षमता प्रति दिन 10,000 एन99 मास्क तैयार करने की है। इस मास्क की कीमत 70 रुपये प्रति पीस है।

सैनेटाइजर भी डीआरडीओ खुद तैयार कर रहा
इसके अलावा हैंड सैनेटाइजर भी डीआरडीओ खुद तैयार कर रहा है। मार्च के तीसरे सप्ताह तकबड़े पैमाने पर इसका उत्‍पादन किया गया और राजधानी के अंतर प्रमुख कार्यालयों एवं संस्‍थानों में वितरित किया गया। करीब 4,000 लीटर हैंड सैनेटाइजर भारतीय सशस्त्र बलों,सशस्त्र बल चिकित्सा कोर और रक्षा सुरक्षा कोरको उपलब्‍ध कराया गया है। वहीं रक्षा मंत्रालय को 1,500 लीटर, संसद को 300 लीटर और विभिन्न सुरक्षा संस्‍थानों एवं कार्यालयों को 500लीटर हैंड सैनिटाइजर उपलब्‍ध कराया गया है।

Posted By: Shweta Mishra