Coronavirus के कारण अगर कर रहे हैं Work From Home तो आपके बहुत काम आएंगे यह चीप एंड बेस्ट Internet Plan
इन दिनों भारत में कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने आदेश दिए है कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें। अगर पॉसिबल हो तो घर से ही ऑफिस का काम करें लेकिन Work From Home करने में इंटरनेट सबसे प्राइमरी जरूरत होती है। तो चलिए यहां जान लेते हैं कि इस वक्त कौन सा Internet Plans आपका काम आसान बनाने वाला है।
कानपुर। ऑफिस का काम वर्क फ्रॉम होम मोड में करने पर लोगों को लैपटॉप, वीपीएन, बेसिक डिवाइसेस आदि तो कंपनी से उपलब्ध करा दी जाती हैं, लेकिन इंटरनेट कनेक्शन और डाटा आमतौर पर उन्हें खुद ही मैनेज करना पड़ता है। बाद में आप उस इंटरनेट का खर्च कंपनी से ले सकते हैं। तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि वर्क फ्रॉम होम मैं आपको बेहतर इंटरनेट स्पीड के साथ काफी मात्रा में इंटरनेट डाटा की जरूरत पड़ने वाली है। तो हम आपको बता रहे हैं कुछ सबसे बेहतर चीप एंड बेस्ट ब्रॉडबैंड और मोबाइल Internet Plans जो वर्क फ्रॉम होम में आपका काम आसान करने वाले हैं।
मोबाइल इंटरनेट से ज्यादा बेहतर होता है ब्रॉडबैंड कनेक्शनघर से ऑफिस वर्क करने के लिए आमतौर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन ही सबसे बेहतर रहता है क्योंकि इसकी स्पीड मोबाइल इंटरनेट की तुलना में ज्यादा तेज और स्टेबल होती है। ऐसे में आप से पहले Reliance Jio Fiber का प्लान ले सकते हैं। रिलायंस जिओ फाइबर में सबसे बेसिक डेढ़ सौ जीबी वाला Bronze प्लान है। इसमें कनेक्शन की स्पीड 100mbps मिलेगी और अगर आप इसे 1 महीने के लिए लेते हैं तो आपको इसके लिए 699 रुपए अदा करने होंगे। अगर इतने डेटा से आपका काम ना चले तो आप रिलायंस जिओ फाइबर का 400 जीबी वाला प्लान ले सकते हैं इसका मंथली प्राइस है ₹849।
Airtel Broadband: एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान ₹799 से शुरू होते हैं! इसका बेसिक प्लान 100 एमबीपीएस की स्पीड से 150 जीबी डाटा उपलब्ध कराता है! इसका मंथली प्राइस है ₹799। अगर इतने डाटा से आपका वर्क फ्रॉम होम ठीक से ना हो पाए तो आप एयरटेल का इंटरटेनमेंट प्लान ले सकते हैं। इसमें आपको ₹999 में 300 जीबी डाटा महीने का मिलेगा और इसकी कनेक्शन स्पीड होगी 200mbps।
Mobile Internet Plan भी हैं कमाल के
अगर आप वर्क फ्रॉम होम में मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करके हॉटस्पॉट की मदद से लैपटॉप पर काम करना चाहते हैं तो यह ब्रॉडबैंड कनेक्शन की तुलना में भले ही थोड़ा स्लो साबित होगा लेकिन यह एक सस्ता ऑप्शन है। इस लिस्ट में आपके लिए ये प्लान हैं।
BSNL Data plan for Work from Home 5 GB per Day
अब अगर बात करें सरकारी कंपनी बीएसएनएल की तो बीएसएनल का डाटा प्लान बाकी कंपनियों से काफी सस्ता पड़ेगा बीएसएनल सिर्फ ₹187 में 28 दिनों तक 3GB डाटा पर डे देगा। हालांकि आपको याद दिला दें कि बीएसएनल पर आपको डाटा स्पीड बाकी कंपनियों से कम मिलेगी, क्योंकि यह 3g कनेक्शन स्पीड उपलब्ध कराता है। बीएसएल ने ऐसे मौके के लिए 5 GB per Day वाला प्लान भी लॉन्च कर दिया है। अगर आप चाहे तो ₹548 में 90 दिनों के लिए यह प्लान ले सकते हैं इसमें आपको 3G स्पीड से 5gb डाटा प्रतिदिन मिलेगा।
रिलायंस Jio का प्रतिदिन 3GB डाटा वाला प्लान उपयोगी साबित हो सकता है जियो आपको ₹349 में 28 दिनों तक प्रतिदिन 3GB डाटा देगा अगर किसी दिन आपको ज्यादा डेटा की जरूरत पड़े तो आप जिओ का ₹101 का पैक लेकर कभी भी अतिरिक्त 12 जीबी डाटा ऐड कर सकते हैं।
Airtel Data Plan for Work at Home
अगर आप एयरटेल यूजर है तो घर से ऑफिस वर्क करने के लिए आप इसका 3GB प्रतिदिन वाला प्लान ले सकते हैं एयरटेल का यह प्लान ₹398 में 28 दिन तक चलेगाp>
Vodafone Mobile Data Plan
अगर आप वोडाफोन यूजर है तो आपको 3GB प्रतिदिन डाटा वाला प्लान इस कंपनी में सबसे सस्ता पड़ने वाला है! वोडाफोन सिर्फ ₹249 में 28 दिनों तक 3GB डाटा प्रति दिन देगा।
डेटा सोर्स: moneycontrol.com और ireff.in/plans