सरकार ने कथित तौर पर देश के अलग-अलग राज्‍यों में कोरोना वायरस के 10 हॉटस्‍पॉट की पहचान की है। जिससे कि वायरस को फैलने से रोका जा सके। इन जगहों पर संक्रमण के मामले अधिक संख्‍या में मिले हैं।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़ने के कारण, सरकार ने कथित तौर पर 10 'हॉटस्पॉट' की पहचान की है, जहां सबसे अधिक वायरल ट्रांसमिशन का पता चला है। देश भर में उभरे हॉटस्पॉट्स हैं दिल्‍ली में दिलशाद गार्डन और निजामुद्दीन, उत्‍तर प्रदेश में नोएडा और मेरठ, राजस्थान में भीलवाड़ा, अहमदाबाद, केरल में कासरगोड व पथानमित्‍ता और महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे। इन स्थानों की पहचान से टेस्टिंग को तेज करने में मदद मिलेगी।

निजामुद्दीन बना हॉटस्‍पॉट

दिल्‍ली का निजामुद्दीन एक हॉटस्पॉट के रूप में तब उभरा है, जब लगभग 1800 लोग महीने की शुरुआत में एक धार्मिक आयोजन के लिए मरकज बिल्डिंग में इकट्ठे हुए। इस क्षेत्र में अकेले 24 केस पॉजिटिव मिले हैं, जबकि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अन्य राज्यों में कई अन्य लोगों के पॉजिटिव होने की सूचना है। जयपुर से 250 किलोमीटर दूर स्थित राजस्थान का भीलवाड़ा शहर भी कोरोनोवायरस संक्रमण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा, भारत में सकारात्मक मामलों की संख्या 1,200 को पार कर गई है। और मरने वालों की संख्या 32 है।

Posted By: Inextlive Desk