कोराेना वायरस संकट के बीच किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को सूचित किया कि यूपी में बुधवार को परीक्षण किए गए 1239 नमूनों में से 25 के रिजल्ट पाॅजिटिव आए हैं। यूपी में अब तक 6991 मामले सामने आ चुके हैं।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। कोरोना वायरस के मामले उत्तर प्रदेश में भी दिन ब दिन बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की राजधानी में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ द्वारा जारी गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस को लेकर पिछले 24 घंटे में करीब 1,239 मामलों की टेस्टिंग की गई। इसमें करीब 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पाॅजिटिव आई है। वहीं कल बुधवार को सूचित किया था कि मंगलवार को परीक्षण किए गए 1,210 नमूनों में से 34 के परिणाम पाॅजिटिव आए हैं।

मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,531 हो गई

यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 6991 मरीज सामने आ चुके हैं। इस बीच, पिछले 24 घंटों में 6,566 अधिक कोरोना वायरल के नए मामलों और 194 मौतों के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 1,58,333 पहुंच गई है। इसकी वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,531 हो गई। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 86,110 है, जबकि 67,691 लोग इससे ठीक भी हो गए हैं। इसके अलावा एक मरीज पलायन कर चुका है।

Posted By: Shweta Mishra