भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। वहीं 4 साे से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई। यहां देखें आंकड़ें..

नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,134 नए मामले आए हैं। इसके अलावा 36,946 रिकवरी हुईं और 422 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इस तरह से देश में वायरस से संक्रमिताें की संख्या 3,16,95,958 हो गई। वहीं महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,773 हो गई। लगातार छह दिन से कोविड के दैनिक मामलों में वृद्धि से देश में सक्रिय मामलों में भी इजाफा हुआ। सक्रिय कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 4,13,718 हो गई है। इसमें से कुछ मरीज होम आइसोलेशन में तो कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

India reports 40,134 new #COVID19 cases, 36,946 discharges & 422 deaths in last 24 hours as per Union Health Ministry.
Total cases: 3,16,95,958
Total discharges: 3,08,57,467
Death toll: 4,24,773
Active cases: 4,13,718
Total Vaccination: 47,22,23,639 (17,06,598 in last 24 hours) pic.twitter.com/9vmuifjBos

— ANI (@ANI) August 2, 2021

रविवार को 14,28,984 सैंपल टेस्टिंग हुई
वहीं देश में कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए सैंपल टेस्टिंग काफी तेजी से की जा रही है। रविवार को 14,28,984 परीक्षण किए गए। इस तरह से देश में अब तक कुल 46,96,45,494 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक प्रशासित वैक्सीन की संचयी खुराक 47.22 करोड़ तक पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,06,598 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,22,23,639 हुआ। भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 4 मई को 2 करोड़ पहुंची थी। इसके बाद यह 23 जून को 3 करोड़ के गंभीर आंकड़ें को पार कर गई थी।

Posted By: Shweta Mishra