भारत में कोरोना के सक्रिय मामले एक लाख से नीचे हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे 8954 नए कोरोना वायरस संक्रमण और 267 लोगों की माैत हुई है। यहां देखें आंकड़ें...


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में आज एक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 547 दिनों के बाद एक लाख से भी कम केस दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले घटकर 99,023 हो गए, जिसमें कुल संक्रमण का 0.29 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वहीं आज दर्ज हुए नए कोविड मामलों की बात करें तो भारत ने 8,954 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए हैं। इस तरह से देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 3,45,96,776 पहुंच गई है। वहीं सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 267 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,69,247 हो गई।रिकवरी रेट बढ़कर 98.36 प्रतिशत हो गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नए कोरोनोवायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 54 दिनों से 20,000 से नीचे है और 50,000 से कम दैनिक नए मामले लगातार 156 दिनों से कम दर्ज हो रहे हैं। सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 24 घंटे की अवधि में 1,520 मामलों की कमी दर्ज की गई है। कोविड-19 की रिकवरी रेट बढ़कर 98.36 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। भारत में 7 अगस्त, 2020 को जहां 20 लाख कोरोना केस थे, वहीं इस साल 23 जून को कोरोना वायरस के आंकड़ें तीन करोड़ के पार हो गए थे।

Posted By: Shweta Mishra