Coronavirus In India : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 554 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा और 223 लोगों की मौत हो गई है। नए मामलों और माैत की संख्या में कल की तुलना में आज फिर उछाल हुआ है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में आज एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे की अवधि में भारत के दैनिक कोविड मामले एक दिन पहले दर्ज किए गए 6,915 संक्रमणों के मुकाबले बढ़कर 7,554 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि माैतों के मामले में भी बढ़ाेत्तरी हुई है। पिछले 24 घंटे में कुल 223 मौतें हुईं, जबकि इससे एक दिन पहले 180 लोगों की माैत हुई है। वर्तमान में भारत में कोरोना वायरस की वजह से जान गवांने वालों की संख्या 5,14,246 हो गई है। ठीक होने वालों की संख्या 4,23,38,673


स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इस बीच सक्रिय कोरोना वायरस मामले 85,680 तक कम हो गए हैं, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 14,123 रोगियों के ठीक होने से कोरोना से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,23,38,673 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है। अब तक 76.91 करोड़ से अधिक परीक्षण

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 7,84,059 टेस्ट हुए हैं। भारत ने अब तक 76.91 करोड़ से अधिक परीक्षण किए हैं। इस बीच, साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 1.06 प्रतिशत है जबकि दैनिक सकारात्मकता दर भी 1 प्रतिशत से नीचे आ गई है। अब तक देश में 177.79 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज दिया जा चुका है।

Posted By: Shweta Mishra