भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40120 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में 42295 रिकवरी हुईं और 585 लोगों की कोरोना से मौत हुई। यहां देखें आंकड़ें...

नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के मामले पिछले 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत ने एक दिन में 40,120 कोरोनावायरस संक्रमणों में वृद्धि देखी है। इस तरह से कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 3,21,17,826 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में 585 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,30,254 हो गई है। हालांकि कोरोना वायरस से मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ी है। इस तरह से रिकवरी रेट बढ़कर 97.46 प्रतिशत हो गया है। वहीं डेथ रेट 1.34 प्रतिशत है।

India reports 40,120 new #COVID19 cases, 42,295 recoveries & 585 deaths in the last 24 hrs, as per Union Health Ministry.
Total cases: 3,21,17,826
Total recoveries: 3,13,02,345
Active cases: 3,85,227
Death toll: 4,30,254
Total vaccinated: 52,95,82,956 (57,31,574 in last 24 hrs) pic.twitter.com/UON8OyTLU5

— ANI (@ANI) August 13, 2021


स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,13,02,345 हो गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,13,02,345 हो गई। वहीं कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए देश में सैंपल टेस्टिंग काफी तेजी से की जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) गुरुवार को 19,70,495 परीक्षण किए गए, जिससे अब तक 48,94,70,779 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 57,31,574 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 52,95,82,956 हुआ।

48,94,70,779 samples tested for #COVID19, up to 12th August 2021. Of these, 19,70,495 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/R9WWWCo2bv

— ANI (@ANI) August 13, 2021

Posted By: Shweta Mishra