Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार फिर बढ़ती दिख रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15 साै से अधिक नए केस दर्ज हुए हैं। इसके अलावा 6 लोगों की माैत भी हुयी है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के मामलों के एक बार फिर से बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 1,590 नए कोविड मामले और छह मौतें दर्ज कीं। कोविड मामलों में बड़ा इजाफा होने से भारत का कुल एक्टिव केसलोड बढ़कर 8,601 हो गया है जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। इसमें कुछ मरीज हाॅस्पिटल में तो कुछ मरीज होम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे हैं। छह लोगों की हुयी माैत


वहीं पिछले 24 घंटों में वायरस की वजह से हुयी नई मौतों के साथ देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 5,30,824 तक पहुंच गई। छह मौतों में से तीन महाराष्ट्र से और एक-एक कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड से बताई गई है। कोरोना की चपेट में अब तक आए कुल रोगियों की संख्या 4,41,62,832 हो गई है। नतीजतन भारत की वसूली दर 98.79 प्रतिशत है।1,19,560 कोविड टेस्ट

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देश भर में कुल 1,19,560 कोविड परीक्षण किए गए। इस तरह से कोविड परीक्षणों की कुल संख्या 92.08 करोड़ से अधिक हो गई। वहीं इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस पर कंट्रोल करने के लिए अब तक कुल 220.65 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में टीके की 9,497 खुराकें शामिल हैं।

Posted By: Shweta Mishra