Coronavirus In India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 24354 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 273889 है।

नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत ने शनिवार को पिछले 24 घंटों में 24,354 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए है। इन नए मामलों के बावजूद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,73,889 है जो पिछले 197 दिनों में सबसे कम है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.81 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। भारत में रिकवरी रेट वर्तमान में 97.86 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

#COVID19 | Of 24,354 new cases reported in India in the last 24 hours, Kerala recorded 13,834 new cases and 95 deaths yesterday

— ANI (@ANI) October 2, 2021


कोरोना वायरस से अब तक 3,30,68,599 लोग ठीक हो चुके
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,455 रोगियों के ठीक होने से देश में कोरोना वायरस से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,30,68,599 हो गई है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, शुक्रवार को कुल 14,29,2548 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिससे देश में अब तक किए गए कोविड-19 परीक्षणों की कुल संख्या 57,19,94,990 हो गई है। वहीं देश ने कोरोना वायरस राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक करीब 89.74 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

COVID19 | 57,19,94,990 samples tested up to 1st October including 14,29,258 samples tested yesterday, says the Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/rAEBFCohoh

— ANI (@ANI) October 2, 2021

Posted By: Shweta Mishra