भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 43733 नए कोविड संक्रमण केस दर्ज हुए हैं। लगातार कम होते नए मामलों से भारत में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 459920 आ गई है।


नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस के नए मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार कोभारत ने पिछले 24 घंटों में 43,733 नए कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए। इसके साथ भारत में सक्रिय केस लोड घटकर 4,59,920 रह गया है, जो 102 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.5 प्रतिशत हैं। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान ठीक होने वाले 47,240 रोगियों सहित कोरोना वायरस से अब तक कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,97,99,534 हो गई। रोजाना ठीक होने वालों की संख्या लगातार 55वें दिन दैनिक नए मामलों से अधिक रही।रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 फीसदी


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 फीसदी हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 6 जुलाई तक कुल 42,33,32,097 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसमें कल मंगलवार को देश में कुल 19,07,216 नमूनों का परीक्षण किया गया। बता दें कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी को हराने के लिए इस साल 16 जनवरी को अपना कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया। कल से आज के आंकड़े ज्यादा

इस राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 36.13 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। बता दें कि बीते कई दिनों से कोरोना वायरस की दूसरी लहर में दैनिक मामले तेजी से कम होते दिख रहे हैं। हालांकि आज बुधवार को सामने आए दैनिक मामलों के आंकड़े कल मंगलवार के आंकड़ों से ज्यादा है। भारत में एक दिन में 34,703 नए कोविड मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार करीब 111 दिनों में यह सबसे कम आंकड़े दर्ज हुए थे।

Posted By: Shweta Mishra