पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या अब 30429 हो गई है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 661 है।

इस्लामाबाद (आईएएनएस)पाकिस्तान में लगभग 1,300 नए संक्रमणों के साथ देश में सोमवार को कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 30,429 हो गई है। वहीं, इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 661 है। बता दें कि पाकिस्तान में सरकार द्वारा लॉकडाउन में थोड़ी ढील देने के बाद लगातार तीसरे दिन मामलों में उच्चतम बढ़ोतरी देखी गई है। रविवार को सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कहा कि सूबे में 709 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 11,480 तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में 11,093, खैबर-पख्तूनख्वा में 4675, बलूचिस्तान में 2017, इस्लामाबाद में 679, गिलगित-बाल्टिस्तान में 422 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 86 मरीजों की सूचना मिली है।

बढ़ती संख्या के बावजूद लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा

बता दें कि बढ़ती संख्या के बावजूद, सरकार ने गुरुवार को शनिवार से लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा की। इसके अलावा यह भी कहा गया कि घरेलू उड़ान संचालन का निलंबन 10 मई तक जारी रहेगा। बता दें कि पहले 7 मई तक फ्लाइट का संचालन निलंबित था। प्रधानमंत्री इमरान खान ने बंद के कारण आर्थिक संकट का हवाला देते हुए कहा कि विभिन्न व्यवसायों को खोलने की अनुमति देकर देश चरणबद्ध तरीके से देशव्यापी लॉकडाउन को हटाना शुरू कर देगा। वहीं, इमरान सरकार ने प्रसार को देखते हुए 13 मई तक घरेलु उड़ानों को निलंबित रखने का निर्णय लिया है।

Posted By: Mukul Kumar