पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 526 नए मामले सामने आने से यहां संक्रमितों का आकंड़ा 301481 पहुंच गया है। इसके अलावा यहां अब तक इस महामारी की वजह से 6379 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। यहां पढ़ें राज्यवार आकंड़े...


इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख पार हो गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार यहां बीते 24 घंटे में 526 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले दर्ज होने से संक्रमितों की संख्या 301,481 तक पहुंच गई है। इसके अलावा यहां एक दिन में छह माैतों के साथ मृतकों की आकंड़ा 6,379 हो गया है। वहीं यहां पर कुल मामलों में करीब 534 मरीज गंभीर हालत में हैं। वहीं एक दिन में 893 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा केस सिंध प्रांत में दर्ज हुए हैं


पाकिस्तान में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा 2,89,429 तक पहुंच गया है। वहीं इस वक्त 5,673 मामले सक्रिय हैं। इसमें कुछ लोग अस्पताल में तो कुछ मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं। पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस सिंध प्रांत में दर्ज हुए हैं। यहां 131,880 लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। पाक में अभी तक 29,39,790 लोगों का टेस्ट हुआ

इसके अलावा पंजाब में 97,679, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,942, इस्लामाबाद में 15,901, बलूचिस्तान में 13,483, गिलगित-बाल्टिस्तान में 3,196 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,400 मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पाक में अभी तक 29,39,790 लोगों का टेस्ट हुआ है। इसमें 31,411 टेस्ट पिछले 24 घंटों में हुए हैं।

Posted By: Shweta Mishra