Coronavirus देश में फैले कोरोना वायरस का असर अब भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज पर भी पड़ गया है। दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला नहीं खेला जाएगा।

नई दिल्ली (एएनआई) Coronavirus के चलते भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शेष दो एकदिवसीय मैच नहीं खेले जाएंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने एएनआई को बताया, 'भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शेष दूसरा और तीसरा मुकाबला लखनऊ और कोलकाता के स्टेडियमों में खेला जाना था लेकिन अब उन्हें रद कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में गुरुवार को बारिश और गीला आउटफील्ड के कारण सीरीज का पहला मैच रद कर दिया गया था। दूसरा और तीसरा वनडे 15 और 18 मार्च को लखनऊ और कोलकाता में खेला जाना था।

पहले दोनों मैच को खेलने का किया गया था एलान

इससे पहले गुरुवार को, बीसीसीआई ने कहा था कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाकी दो वनडे मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'MYAS और MOHFW के साथ चर्चा करने के बाद, BCCI ने गुरुवार को घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका और भारत की तीन मैचों की सीरीज के शेष दो एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच (ODI), किसी भी सार्वजनिक सभा के बिना खेला जाएगा, जिसमें दर्शक भी शामिल होंगे। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी संघों को बड़ी सभाओं से बचने की सलाह दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कोरोनावायरस के प्रकोप को 'महामारी' घोषित किया था और गहरी चिंता व्यक्त की थी। कोरोना वायरस बीमारी का पता पहली बार चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में दिसंबर के अंत में चला था और तब से यह दुनिया भर में फैल चुका है।

Posted By: Mukul Kumar