coronavirus safety tips in Hindi: कोरोना से लड़ाई के लिए रेलवे इंजीनियर ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी से तैयार किया पैडल ऑपरेटेड हैंड वॉश बेसिन। हाथों का यूज नहीं होने से इंफेक्शन का खतरा नहीं रहेगा डेमो पास होने पर एक दर्जन बेसिन तैयार करने के आदेश।

Coronavirus safety tips in Hindi: KANPUR: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हैंड वाश का महत्व काफी बढ़ गया है। ऐसे में रेलवे के जीएमसी आरओएच डिपो एक सीनियर मैकेनिकल इंजीनियर आरपी मीना ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी से पैडल(पैरों से चलित) ऑपरेटेड हैंड वॉश बेसिन तैयार किया है। मीना ने बताया कि डेमो के तौर पर दो बेसिन बनाई हैं। जिसमें एक जीएमसी गुड्स यार्ड में और दूसरी जीएमसी आरओएच डिपो में रखी गई है। जहां सैकड़ों रेलवे वर्कर्स अभी भी काम कर रहे हैं।

हॉस्पिटल्स में लगाए जाएंगे ये Wash basin

मैकेनिकल इंजीनियर आरपी मीना ने बताया कि हैंड वॉश बेसिन में दो लीवर लगाए गए हैं। जिसमें एक पुश करने पर लिक्विड सोप और दूसरा पुश करने पर हैंड वॉश के लिए पानी निकलेगा। दोनों लीवर पैर से ऑपरेट होंगे। हाथों का यूज न होने से इंफेक्शन का खतरा नहीं रहेगा। साथ ही पानी की बर्बादी भी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि डेमो को डिविजन ऑफिसर्स ने पास कर दिया है। साथ ही एक दर्जन पैडल ऑपरेटेड हैंड वॉश बेसिन तैयार कर रेलवे हॉस्पिटल्स औरा आइसोलेटेड वार्ड के रूप में तैयार किए जा रहे कोचों में भी लगाने के आदेश दिए हैं।

एक दिन में बन सकता है एक वॉश बेसिन

रेलवे इंजीनियर आरपी मीना ने बताया कि एक फूट पैडल ऑपरेटेड हैंड वॉश बेसिन को तैयार करने में एक दिन व तीन हेल्पर की जरूरत पड़ती है। इसमें पांच सौ लीटर की एक टंकी पानी के लिए लगाई गई है। 300 के करीब वर्कर्स वाले स्थान में एक वॉश बेसिन पर्याप्त है।

कैसे काम करता है ये बेसिन

500 लीटर पानी की टंकी लगी है

1 दिन में तैयार होती यह वॉश बेसिन

2 फुट ऑपरेटेड लीवर लगाए गए हैं

8 वॉश बेसिन ओर बनाने के आदेश

इनकी मेहनत से तैयार हुआ अनोखा वॉश बेसिन

बेसिन तैयार करने वाली टीम में चन्द्रप्रकाश, एमडी यूसुफ, अरुण कुमार, शनि कुमार, रामजी, मनोज कुमार, राम मिलन, राहुल कुमार गप्ता, आलोक आदि शामिल हैं।

वर्जन: पैडल ऑपरेटेड हैंड वॉश बेसिन जीएमसी आरओएच डिपो के सीनियर सेक्सन इंजीनियर ने तैयार किया है। इससे कोरोना वायरस का संक्रमण रोका जा सकता है। यह काफी कारगर है। डेमो के रूप में दो वॉश बेसिन तैयार किए था। डेमो पास हो गया है। एक दर्जन वॉश बेसिन और तैयार करने का आदेश दिया गया है। - हिमांशु शेखर उपाध्याय, डायरेक्टर, कानपुर सेंट्रल स्टेशन

kanpur@inext.co.in

Posted By: Chandramohan Mishra