Coronavirus Outbreak Live Updates भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 200 पार हो गई है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ही महाराष्ट्र के चार शहर और दिल्ली के सभी माॅल बंद करने का फैसला लिया गया है। यहां देखें देश में कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट...

कानपुर। Coronavirus Outbreak Live Updates कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा होता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक खबर लिखे जाने तक देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 200 पार हो गई है। कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके खतरे को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया। इस दाैरान पीएम मोदी ने कि पहले और दूसरे वर्ल्‍ड वॉर के वक्‍त भी जितने ज्‍यादा देश प्रभावित नहीं हुए थे, उससे कहीं ज्‍यादा देश आज कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं। उन्हाेंने लोगों से कहा है कि अपने घरों से कम से कम बाहर निकलें। प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की बात की है।

The total number of positive cases of #COVID19 in India now stands at 195 (including 32 foreigners), 4 deaths (1 each) in Delhi, Karnataka, Punjab and Maharashtra: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/0WENTqUXlr

— ANI (@ANI) March 20, 2020

दिल्ली में बंद हुए सभी माॅल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी देश में कोरोना वायरस के मौजूदा हालात को देखते हुए सभी मॉल (किराना, फार्मेसी और उनमें सब्जी की दुकानों को छोड़कर) को बंद करने का फैसला लिया है।

Delhi CM Arvind Kejriwal: In view of the prevailing situation, we are closing down all Malls (except grocery, pharmacy and vegetable shops in them) pic.twitter.com/1Q2Th7Mkwr

— ANI (@ANI) March 20, 2020महराष्ट्र के 4 शहर किए गए बंद
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस को लेकर ऐलान किया है कि महराष्ट्र के 4 शहर मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़, नागपुर बंद होंगे। ये वो शहर हैं जिनमें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। सभी दुकानें और कार्यालय 31 मार्च, 2020 तक बंद रहेंगे। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 50 पार कर गई है।

Maharashtra CM Uddhav Thackeray: In Mumbai Metropolitan Region, Pune, Pimpri-Chinchwad, Nagpur - which have international airports, all shops (other than essentials) and offices to remain closed till 31st March, 2020. #COVID19 (file pic) pic.twitter.com/kJdgt4cm0n

— ANI (@ANI) March 20, 2020

206 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भारत में कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर एक नई रिपोर्ट जारी की है। 20 मार्च को सुबह 10 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 206 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक 13,486 व्यक्तियों में से कुल 14,376 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

Indian Council of Medical Research: A total of 206 individuals have been confirmed positive among suspected cases and contacts of known positive cases. A total of 14,376 samples from 13,486 individuals have tested
for COVID19 as on 20th March, 10am. pic.twitter.com/6trmzgNQDc

— ANI (@ANI) March 20, 2020चार और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या और बढ़ गई है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) प्रशासन ने बताया है कि लखनऊ में चार और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। यूपी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 17 से अधिक हो गई है।

4 more persons have tested positive for #Coronavirus in Lucknow, taking the total number of cases to 9: King George's Medical University (KGMU) administration pic.twitter.com/pKAlXVg77H

— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020Coronavirus in Lucknow: 4 और नए केस मिले, यूपी में कोराेना पाॅजिटिव का आंकड़ा 17 पार

निर्मला सीतारमण आज इन विभागों से करेंगी मुलाकात
आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन, नागरिक उड्डयन, MSMEs और पर्यटन मंत्रियों से मुलाकात करेंगी। इस दाैरान वह कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव का आकलन करने और फीडबैक लेंगी।

Delhi: To take feedback & assess the economic impact of #COVID19, Finance Minister Nirmala Sitharaman to meet the ministers for Animal Husbandry, Dairy & Fisheries, Civil Aviation, MSMEs, and Tourism, at North Block today. (file pic) pic.twitter.com/5vI9AlbFO3

— ANI (@ANI) March 20, 2020Coronavirus: रेलवे ने 31 मार्च तक 168 ट्रेनों को किया रद, यहां देख सकते हैं कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट Posted By: Shweta Mishra