Coronavirus Lockdown in Uttar Pradesh: कोरोना वायरस को खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे यूपी को लॉकडाउन करने का फैसला किया है। सीएम योगी ने कहा कि राज्य को 27 मार्च तक पूरी तरह से लाॅकडाउन किया जाएगा।

लखनऊ (पीटीआई)। Coronavirus Lockdown in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब 17 जिलों में लागू लाॅकडाउन को दायरा और समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन करने का ऐलान किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में 27 मार्च तक पूरी तरह से लाॅकडाउन किया जाएगा। सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। सभी उड़ानों, बसों, मेट्रो रेल और ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। हालांकि इस दाैरान उन्हाेंने कहा कि लोगों को इस दाैरान घबराने की जरूरत नही है।

There will be a complete lockdown in the state till March 27, all borders to be sealed. Operation of all flights, buses, metro rails and trains stopped: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/q9O0yo1tfa

— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2020पूरा उत्तर प्रदेश बुधवार से हो पूरी तरह हो जाएगा लाॅकडाउन

वहीं इस संबंध में सूचना के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा पूरा उत्तर प्रदेश बुधवार को बंद कर दिया जाएगा। राज्य के 75 जिलों में से 17 को कोरोना वायरस के पाॅजिटिव मामले सामने आने के बाद पहले ही लाॅकडाउन किया जा चुका है। यूपी में एक विदेशी सहित कोरोना वायरस के अब तक 33 मामले सामने आए हैं। बीते एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के जिन 17 जिलों को 23 से 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया था। उनमें आगरा, लखनऊ, गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, सहारनपुर, पीलीभीत, जौनपुर हैं।

खानपान की वस्तुओं के अलावा आवश्यक सेवाएं रहेंगी बहाल

सीएम ने योगी ने पहले भी लाॅकडाउन के तहत कहा था कि सामान्य आवागमन, सार्वजनिक गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। वहीं आवश्यक सेवाएं भी बहाल रहेंगी। खानपान की वस्तुएं, फल-सब्जियों, ड्रिंकिंग वाटर, रसोई गैस (घरेलू व कॉमर्शियल) तथा पशुचारे की आपूर्ति, सभी फूड प्रोसेसिंग इकाइयां, पेट्रोल/डीजल/सीएनजी पंप, धान मिलें, दुग्ध प्लांट, डेयरी यूनिट, पशुचारा बनाने वाली इकाइयां, दवा और अन्य फार्मास्यूटिकल्स की दुकानें, स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा और स्वास्थ्य से जुड़े उपकरणों का निर्माण करने वाली इकाइयां, बैंक व एटीएम, टेलीकॉम सेवाएं, बीमा कंपनियां, डाकघर, गोदामों में गेहूं और चावल की लोडिंग काम जारी रहेगा।

Posted By: Shweta Mishra