Coronavirus Updates: फेसबुक का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। इसके चलते कंपनी ने सोमवार तक अपने लंदन वाले ऑफिस को बंद रखने का निर्णय लिया है।

लंदन (आईएएनएस)Coronavirus Updates: कर्मचारी में कोरोना वायरस का पता चलने के बाद फेसबुक ने सोमवार तक लंदन में स्थित अपने तीन कार्यालयों को बंद कर दिया है। दरअसल, सिंगापुर का रहने वाला एक कर्मचारी 24-26 फरवरी के बीच लंदन के कार्यालयों का दौरा किया था। इसी दौरान वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया। उस कर्मचारी में वायरस का संक्रमण पता चलने के बाद कंपनी ने लंदन में अपने लगभग 3,000 कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह दिया। फेसबुक ने कहा कि वह कार्यालय खोलने से पहले परिसर को ठीक तरह से साफ करेगा।

सीएटल ऑफिस को भी किया बंद

कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'हमारे सिंगापुर कार्यालय में स्थित एक कर्मचारी जिसे COVID-19 का पता चला है, उसने 24-26 फरवरी 2020 को हमारे लंदन कार्यालयों का दौरा किया। इसलिए हम गहरी सफाई के लिए सोमवार तक अपने लंदन के कार्यालयों को बंद कर रहे हैं और कर्मचारी तब तक घर से काम करेंगे।' ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 163 मामले सामने आए हैं। फेसबुक ने अमेरिका में अपने सभी बे एरिया कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह भी दी है। सैन फ्रांसिस्को में गुरुवार को अपने पहले दो कोरोना वायरस के मामलों की घोषणा के बाद सावधानी बरती गई है। वहीं, वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद फेसबुक ने सोमवार तक अपना सिएटल कार्यालय को भी बंद कर दिया है। संक्रमित ठेकेदार 21 फरवरी को आखिरी बार फेसबुक कार्यालय में गए थे। काउंटी काउंटी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सभी फेसबुक साइटों को 31 मार्च तक घर से काम करना चाहिए।

ट्विटर ने बंद किया अपना ऑफिस

इसके अलावा एक कर्मचारी में कोरोना वायरस का लक्षण दिखने के बाद ट्विटर ने अपने सिएटल कार्यालय को सफाई के लिए बंद कर दिया है। हालांकि, कर्मचारी का अंतिम मेडिकल रिपोर्ट अभी भी सामने नहीं आया है। ट्विटर ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, 'सिएटल स्थित एक कर्मचारी को उनके डॉक्टर ने सलाह दी है कि उसके अंदर COVID-19 होने की संभावना है, हालांकि अभी भी अंतिम टेस्ट का इंतजार है। कर्मचारी अब कुछ हफ्तों तक ऑफिस नहीं आएंगे, यहां तक किसी के संपर्क में भी नहीं रहेंगे, हम अपने सिएटल कार्यालय को गहरी सफाई के लिए बंद कर रहे हैं।' द सिएटल टाइम्स के अनुसार, वाशिंगटन राज्य में अब तक कम से कम 14 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।

Posted By: Mukul Kumar