Coronavirus महामारी से पिछले महीने ही ठीक हुईं एक्ट्रेस जोया मोरानी ने अब कोविड 19 मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी में मदद करने का फैसला लिया है। दरअसल एक्ट्रेस ने रक्त दान किया है।

मुंबई (पीटीआई)। Coronavirus से करीब एक महीने पहले ही एक्ट्रेस जोया मोरानी ठीक हुई हैं और अब उन्होंने अपने ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला ले लिया है। ये काम करके जोया वर्तमान समय में कोरोना वायरस से जूझ रहे मरीजों की मदद करना चाहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस अप्रैल भर क्वाॅरंटीन रहीं और मेडिकल गाइडेंस के अंडर में रहीं। जोया ने बाकी के कोरोना सर्वाइवर्स से भी अपील की है कि वो भी अपने ब्लड प्लाज्मा डोनेट करें।

जोया ने प्लाज्मा थेरेपी के लिए किया रक्त दान

जोया ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आज मैंने अपना खून प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल के लिए नायर अस्पताल को डोनेट कर दिया है। ये कापी प्रभावित करने वाला है। मुझे लगता है कि। वो टीम काफी मेहनती और केयरफुल थी। वहां इमरजेंसी के एक केस के लिए जनरल फीजिशियन भी था और ब्रैंड न्यू इक्यूपमेंट भी थे व सेफ था।'

रक्त दान पर मिला था एक सर्टिफीकेट व 500 रुपये

एक्ट्रेस ने डाॅक्टर्स को थैंक्यू कहा और बोलीं आशा है कि इससे मरीजों को फायदा पहुंचेगा। एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'सभी कोरोना वायरस संक्रमित इश ट्रायल का हिस्सा हो सकते हैं। आपकी मदद से कोरोना के मरीजों को ठीक किया जा सकता है। मुझे लगता है कि ये इडिया फाइट्स कोरोना के लिए काम करेगी। उन्होंने मुझे रक्त दान पर सर्टिफीकेट और 500 रुपये दिए। झूठ नहीं बोल रही हूं आज मैं सुपर कूल महसूस कर रही हूं।' बता दें कि जोया और उनकी बहन शाजा व उनके फिल्ममेकर पिता करीम मोरानी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। फिर ट्रीटमेंट के दौरान तीनों का टेस्ट नेगेटिव आया और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Posted By: Vandana Sharma