कोस्टारिका और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच 0-0 से ड्रॉ रहा. इसके बाद कोस्टारिका की टीम ग्रुप डी में सेवेन प्वा‍इंट लेकर टॉप पर आ गयी क्योंकि उसने लास्ट टू मैच में उरूग्वे और इटली के खिलाफ जीत हासिल की थी जिससे वह अगले राउंड में पहुंच गई थी और वो अभी तक अपना कोई मैच नहीं हारी है.


कोस्टारिका को ग्रुप में फर्स्ट प्लेस पर रहने के लिये ड्रॉ ही काफी था. वहीं इंग्लैंड की टीम एक प्वाइंट के साथ लास्ट प्लेस पर रह गयी और बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. कोस्टारिका की टीम इससे पहले केवल 1990 में ही लास्ट 16 में पहुंच सकी थी. कोस्टारिका अब लास्ट मैच में आइवरी कोस्ट से भिड़ सकती है. इंग्लैंड की टीम इससे पहले 1958 में वर्ल्ड कप के इनिशियल राउंड से से बाहर हुई थी जब उन्हें अमेरिका ने हराया था. प्रिंस हैरी की एनक्रेजिंग प्रेजेंस भी इंग्लैंड को बाहर होने से नहीं बचा सकी. इंग्लैंड की टीम अपने पहले दो मैच हार कर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

Posted By: Molly Seth