उत्तर प्रदेश में क्वारंटीन फैसिलिटी से भागने के बाद 26 लोगों को लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।

सुल्तानपुर (पीटीआई)उत्तर प्रदेश के गोसाईगंज इलाके में एक क्वारंटीन फैसिलिटी से भागने के बाद पुलिस ने 26 लोगों को लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है। एसपी शिवहरि मीणा ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर, दूसरे राज्यों से लौटे 115 लोगों को गोसाईगंज के कमला नेहरू संस्थान में रखा गया था, जिनमें से 26 मंगलवार रात को भाग गए। उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस द्वारा पकड़ा गया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 269 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी फैलने की लापरवाही) और 270 (घातक बीमारी जीवन के लिए खतरनाक बीमारी फैलने की संभावना है) के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसपी ने आगे कहा कि उनकी क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में कोरोना से पहली मौत

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पहली मौत हो गई है। गोरखपुर में पहली मौत के बाद बस्‍ती के गांधीनगर क्षेत्र के तुर्कहईया मोहल्‍ले से लेकर बस्‍ती जिला अस्‍पताल और गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज तक हड़कंप मचा हुआ है। वहीं बीआरडी मेडिकल कालेज प्रशासन की तरफ से जहां इलाज करने वाले दो डाक्टर, दो नसर् और दो पैरा मेडिकल स्टाफ को आईसोलेट कर दिया है। वहीं बाकी के डाक्टसर् के बीच खौफ का माहौल बना हुआ है। बाकी वार्ड में भर्ती मरीज व तीमारदार के बीच भी हड़कंप मच गया है। बाहर खड़े जितने भी एंबुलेंस हैं। उन सभी के बीच हड़कंप के साथ-साथ उन पर जिला प्रशासन की पैनी नजर बढ़ गई है।

Posted By: Mukul Kumar