COVID 19 : 19 मार्च से फिल्मों व सीरियल्स की शटिंग टाल दी गई है। वहीं कोऑर्डिनेटर्स के मुताबिक इसका सबसे बड़ा खामियाजा दिहाड़ी पर काम करने वाले जूनियर आर्टिस्ट्स को भुगतना पड़ेगा। फिलहाल सलमान खान से इस विषय पर मदद की उम्मीद की जा रही है।

मुंबई (मिड-डे)। COVID 19 : कोरोना वायरस के कहर की वजह से 19 मार्च से सभी मूवीज और टीवी शोज की शूटिंग बंद होने वाली है। ऐसे में फिल्ममेकर्स और टीवी प्रोड्यूसर्स अपने प्रोजेक्ट्स का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा शूट कर लेना चाहते हैं। बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट्स मैनेज करने वाले सबसे बड़े कोऑर्डिनेटर्स में से एक राजेंद्र लेखराज उर्फ पप्पू जिनका क्रू बंटी और बबली 2 के साथ- साथ पृथ्वीराज मूवी की शूटिंग में बिजी है उनका कहना है, 'वेडनेसडे तक लोग ओवरटाइम शूटिंग करेंगे।'

हमेशा मदद के लिए रहते हैं तैयार

पप्पू खुश हैं कि दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों की फाइनेंशियल हेल्प करने के लिए कई फिल्ममेकर्स साथ आ रहे हैं। वह कहते हैं, 'बहुत अच्छा होगा अगर वे हमारी मदद करेंगे। फेडरेशन हमेशा डेली वेजर्स के इंट्रेस्ट का ख्याल रखती है अगर 31 मार्च तक वायरस कंट्रोल न हुआ तो जूनियर आर्टिस्ट्स के लिए हालात बहुत खराब हो जाएंगे अगर हमारे लिए चीजें और बुरी हुईं तो मैं सलमान खान से बात करूंगा। वह हमेशा हमारी मदद करते हैं और हमारी बहुत फिक्र करते हैं। हाल ही में उन्होंने खराब हालातों के बाद अपनी मूवी राधे की शूटिंग भी रोक दी थी।'

features@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma