भारत ने पिछले 24 घंटे में 36401 नए कोविड ​​-19 संक्रमण दर्ज किए हैं। वहीं एक दिन में 530 लोगों की माैत हुई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव का दाैर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे में 36,401 नए कोविड ​​-19 संक्रमण दर्ज किए हैं। इस तरह से देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालाें का आंकड़ा 3,23,22,258 तक पहुंच गया है। वहीं एक दिन में 530 लोगों की माैत होने से देश में कोरोना से होने वाली माैतों का आंकड़ा 4,33,049 पहुंच गया है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, नेशनल रिकवरी रेट पिछले साल मार्च के बाद से बढ़कर 97.52 प्रतिशत हो गई है।मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 18,73,757 परीक्षण किए


वहीं सक्रिय मामले घटकर 3,64,129 हो गए हैं, जो 149 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 24 घंटे की अवधि में 3,286 मामलों की कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 18,73,757 परीक्षण किए गए, जिससे देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक किए गए कुल परीक्षण 50,03,00,840 हो गए। ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,15,25,080 हो गई

इसके अलावा बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,15,25,080 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 56.64 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं। कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,64,88,433 हो गया है पिछले 24 घंटों में 56,36,336 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं।

Posted By: Shweta Mishra