देश में कोरोना वायरस से अब तक 10512093 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 198 लोगों की और 16946 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। यहां देखें आंकड़े...

नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस 24 घंटे में 16,946 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को अपडेट किए गए 16,946 संक्रमणों के साथ भारत का कोविड-19 केसलोड बढ़कर 1,05,12,093 हो गया है। हालांकि कुल संक्रमित मामलों में अब तक 1,01,46,763 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटों में मृतकों का आंकड़ा भी कम हुआ है। एक दिन में 198 लोगों की माैत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,51,727 हो गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, 18,42,32,305 नमूनों का 14 जनवरी तक परीक्षण किया गया है, बुधवार को 7,43,191 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/sI1zOLNRg3

— ICMR (@ICMRDELHI) January 14, 2021


एक्टिव केस तीन लाख से नीचे
देश में इस समय रिकवरी रेट 96.52 प्रतिशत है। वहीं डेथ रेट 1.44 प्रतिशत पर है। वहीं एक्टिव केस तीन लाख से नीचे है। इस समय 2,13,603 सक्रिय केस है। इसमें कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ मरीज होम आइसोलेशन में हैं। भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर लिया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख हो गया। 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गया और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया।

Posted By: Shweta Mishra