कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली हरसंभव मदद को तैयार हैं। दादा ने 25 साल बाद बेलूर मठ का दौरा किया जहां उन्होंने जरूरतमंदों के लिए 2000 किलो चावल दान किए।

कोलकाता (आईएएनएस)। बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को बेलूर मठ का दौरा किया। यह रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय है। गांगुली करीब 25 साल बाद यहां आए और जरूरतमंदों की मदद कर गए। लॉकडाउन के बीच सौरव ने यह दौरा घूमने के लिए नहीं बल्कि लोगों की मदद के लिए किया। गांगुली ने मठ को 2000 किलो चावल दान किया ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके।

गांगुली ने ट्विटर पर डाली तस्वीरें

मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी। दादा ने मठ के सदस्यों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह दान करते दिख रहे। इन तस्वीरों के साथ गांगुली ने लिखा, '25 साल बाद बेलूर मठ आया और 2000 किलो चावल की मदद की।' कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अगली सूचना तक मुख्य मंदिर के अंदर बड़ी संख्या में सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही आध्यात्मिक दीक्षा के संबंध में सभी आयोजन 14 अप्रैल के बाद शुरु होंगे। इस आदेश ने संग्रहालय को रामकृष्ण संगरूर मंदिर में बंद कर दिया है।

Visited belur math after 25 years .. handed over 2000kgs of rice for the needy pic.twitter.com/FcIqHcWMh7

— Sourav Ganguly (@SGanguly99) April 1, 202050 लाख रुपये का चावल दान देने का है वादा

गांगुली ने इससे पहले जरूरतमंद लोगों को 50 लाख रुपये का मुफ्त चावल देने का वादा किया गया था। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि 25 मार्च से शुरू होने वाले 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान सरकार के निर्देशों का पालन करें। देश में अब तक कोरोना वायरस के 1,600 पुष्टि किए जाने के मामले सामने आए हैं और 38 लोग पहले ही अपनी जान गंवा चुके हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari