देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते देख महाराष्ट्र केरल तमिलनाडु कर्नाटक पंजाब जैसे राज्य अलर्ट हो गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अमरावती में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू एक मार्च सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।

अमरावती (एएनआई / आईएएनएस)। देश में एक बार फिर महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब सहित अन्य राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। देश में एक दिन में 10,584 नए कोविड-19 मामलों में 86.3 प्रतिशत मामले इन 5 राज्यों से हैं। महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में इजाफा देखते हुए शासन से लेकर प्रशासन तक सभी अलर्ट हो गए हैं। कुछ इलाकों में नाइट कर्फ्यू तो कुछ इलाकों में लाॅकडाउन लगाने की तैयारी हो रही है। आज यहां अमरावती में सड़कें सुनसान दिख रही हैं। जिले में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के कारण एक सप्ताह का कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालांकि आवश्यक वस्तुओं को बेचने वाली दुकानों को सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक कर्फ्यू के दौरान खुले रहने की अनुमति दी जाएगी। जरूरी सामान के लिए ही लोगों को बाहर निकलने की परमीशन दी जा रही है।

#Maharashtra | Streets in Amravati wore a deserted look as night curfew has been imposed in the district till 6 am on March 1, to curb the spread of #COVID19. During this curfew, only essentials shops will be open from 8 am to 3 pm pic.twitter.com/GhBNSFLxb0

— ANI (@ANI) February 23, 2021


सरकार सख्ती से कराए नियमों का पालन
एक स्थानीय निवासी प्रमोद काकुर ने कहा कि कई लोग जो ऑनलाइन शॉपिंग से अच्छी तरह से वाकिफ नहीं हैं, उन्हें जगह-जगह कर्फ्यू के बावजूद अपने दिनभर के कामों के लिए बाहर जाना पड़ता है। इसके अलावा, कई लोग अकेले रहते हैं जो बाहर खाना खाते हैं। उन्हें अपने भोजन की व्यवस्था करने के लिए अपने घरों से बाहर निकलना होगा। एक अन्य निवासी उमा शंकर ने कहा कि अगर सरकार पूर्ण लाॅकडाउन नहीं करती है, तो लोग अपने घरों से बाहर जाते रहेंगे। अगर सरकार चाहती है कि लोग कर्फ्यू का ठीक से पालन करें, तो उन्हें लोगों पर नजर रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात करना चाहिए।

In last 20 days, #COVID19 cases have been rising here. To reduce crowds, night curfew imposed in 2 areas & few villages declared as containment zones here. Wear masks & abide by social distancing: Shailesh Naval, Collector, Amravati #Maharashtra
(Latest visuals from district) pic.twitter.com/Hz6lRPUYYe

— ANI (@ANI) February 23, 2021


फेस मास्क न पहनने वालाें पर पैनी नजर
महाराष्ट्र में अमरावती जिले में कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि के कारण सोमवार को रात 8 बजे से एक सप्ताह के कर्फ्यू के तहत रखा जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में वर्तमान में 54,306 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक 19,99,982 रिकवरी और 51,806 मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना मामलों में स्पाइक के कारण, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल कहा कि आने वाले आठ दिन तय करेंगे कि राज्य में लाॅकडाउन लगेगा या नहीं। मुंबई की सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क न पहनने पर शनिवार को पुलिस ने कुल 17,500 लोगों पर जुर्माना लगाया। मास्क न पहनने वालों पर नजर रखी जा रही है।

Posted By: Shweta Mishra