- शराब के नशे में फ्राइडे रात को महिला कांस्टेबल के घर में घुसा पुलिसकर्मी

- अश्लील हरकत करने का विरोध करने पर महिला कांस्टेबल को पीटा

HARIDWAR : महिला कांस्टेबल के घर में घुसकर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने व विरोध करने पर मारपीट करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीपीयू में तैनात हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी ने केस दर्ज करने के आदेश

ज्वालापुर अवधूत मंडल में सीपीयू एंव महिला हेल्पलाईन क्090 का कार्यालय है। हेल्पलाइन में तैनात महिला कांस्टेबल आवास में रात्रि को सो रही थी। रात्रि करीब ग्यारह बजे सीपीयू में तैनात हेड कांस्टेबल मयंक सिंह रौतेला वहां जबरन आ गया। आरोप है हेड कांस्टेबल ने महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर हेड कांस्टेबल ने महिला कांस्टेबल को पीट दिया। इससे वहां पर हंगामा हो गया। आसपास रह रहे पुलिसकर्मी आवाज सुनकर उठ गए। पुलिसकर्मियों का आता देखकर आरोपी हेड कांस्टेबल फरार हो गया। रात्रि में ही महिला कांस्टेबल ने सूचना ज्वालापुर कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र सिंह रावत को दी। इस घटना पर नाराजगी जताते हुए एसएसपी ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल पर शराब के नशे में महिला कांस्टेबल ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मामले कीजांच शुरू कर दी गई है।

Posted By: Inextlive