प्‍लेन में यात्रा करते समय आपको काफी सुविधाएं मिलती हैं। फ्लाइट अटेंडेंट आपको टाइम टाइम पर चाय कॉफी सर्व करते हैं। आपकी अच्‍छी खातिरदारी में वे इस कदर बिजी रहते हैं कि कभी खुद चाय कॉफी तक नहीं पीते हैं। हो सकता हैं आप ये सोचते होंगे कि उन्‍हें समय नहीं मिलता या फिर हो सकता उन्‍हें यहां ये पीने परमीशन नही होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं। वे खुद से यहां कि कॉफी या चाय नहीं पीते हैं क्‍योंकि प्‍लेन में मिलने वाली चाय कॉफी से अच्‍छे से परिचित होते हैं। ऐसे में आइए जानें आखिर क्‍यों क्रू मेंबर नहीं पीते हैं प्‍लेन में मिलने वाली ये कॉफी चाय...


प्लेन के पानी से बनती सबसे पहली बात तो जिस पानी से चाय या कॉफी  बनती है। वह प्लेन के ही पानी से बनाई जाती है। इसलिए ये लोग इसे पीने से बचते हैं।कई बार मैल पाया गयाअधिकांश जहाजों के पानी में कई बार टेस्ट करने पर मैल पाए जानें की खबरें सामने आ चुकी हैं। जिससे क्रू मेंबर अच्छे से परिचित होते हैं।ड्यूटी की वजह से पिलातेइन्हीं सारी वजहों से क्रू मेंबर प्लेन में मिलने वाली चाय कॉफी आपको अपनी ड्यूटी के तहत पिलाते हैं, लेकिन खुद नहीं नहीं पीते हैं।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra