भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआइ की खिलाडिय़ों के लिए एकमुश्त लाभार्थ योजना का लाभ कुछ और खिलाडिय़ों को मिल सकता है जिन्होंने संन्यास की कट ऑफ तारीख से अधिक समय तक क्रिकेट खेला. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह योजना उन खिलाडिय़ों के लिए शुरू की गई थी जिन्होंने 2003-04 से पहले निश्चित संख्या में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और अब संन्यास ले चुके हैं.


अब ले चुके हैं संन्यासबीसीसीआइ सूत्र ने कहा, ‘एकमुश्त लाभार्थ योजना उन खिलाडिय़ों तक सीमित थी, जिन्होंने 2003-04 तक निश्चित संख्या में घरेलू या अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और अब संन्यास ले चुके हैं. इसका लाभ हालांकि 2012 में दिया गया. रविवार को कोलकाता में कार्य समिति की बैठक में सुझाव दिया गया कि इसका दायरा बढ़ाया जा सकता है जिससे कि कुछ और खिलाडिय़ों को लाभ हो जिन्होंने कट ऑफ तारीख तक संन्यास नहीं लिया था. बैठक में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया गया, लेकिन खबरों के मुताबिक पांच खिलाडिय़ों साईराज बहुतुले, वसीम जाफर, अमोल मजूमदार, संजय बांगर और एस श्रीराम को इस योजना का लाभ मिल सकता है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh